Viral Video : हमारे देश में प्रतिभावानों की कमी नहीं है, लोगों में कूट कूट कर टैलेंट भरा हुआ है। इनमें से बहुत से लोग ऐसे है जो अपनी प्रतिभा के बल पर आज अपनी पहचान बना चुके है, तो वहीं कई लोग ऐसे है जो जिनमें प्रतिभा तो है इसके बावजूद किस्मत के साथ ना देने से उनके सितारे नहीं चमक पाए। कुछ ऐसा ही टैलेंट देखने को मिला वाराणसी के गंगा घाट किनारे जहां एक युवक गिटार की धुन पर कमाल की सिंगिग कर रहा था, वहीं उसकी उसकी आवाज सुन लोग उसकी ओर खींचे चले जा रहे थे, जिसका वीडियो (Viral Video) सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
Viral Video : लड़के की सिंगिग के दीवाने हुए लोग
दरअसल, हम जिस वायरल वीडियो की बात कर रहे वो काशी विश्वनाथ कॅारिडोर के बाहर गंगा घाट किनारे एक युवक का है, जिसका नाम अश्विनी सिंह है, जो कमाल की सिंगिग करते है, इनकी आवाज में वो जादू है की कोई भी इनका फैन हो जाए। ये अक्सर घाट किनारे ऐसे ही अपनी गिटार की धुन में मदमस्त सिंगिग करते नजर आते है।
यह भी पढ़ें- Viral Video : नन्हीं बच्ची की हनुमान भक्ति ने जीता लोगों का दिल, गाया कमाल का भजन
गाया वो लम्हें वो बाते सॅान्ग
इस वायरल वीडियो में अश्विनी को वो लम्हें वो बाते गाना गाते हुए देखा जा रहा, वहीं आसपास कई लोग मौजूद है जो बड़े ही ध्यान से बैठ कर इनके गाने को एंजॅाय करते दिखाई दे रहे है। वहीं कई लोग इनकी इतनी प्यारी सिंगिग का वीडियो बनाते हुए भी देखे गए। इस दौरान लोग इनकी जमकर तारीफ करते नजर आए।
देखें वीडियो
वहीं सोशल मीडिया पर एक यूजर ने लिखा वाह क्या टैलेंट है, तो एक ने कहा भाई ने तो आग लगा दी। लोग इस नीडियो को काफी पसंद कर रहे साथ ही लड़के की वॅाइस की भी तारीफ करते दिखाई दे रहे है।
बता दें कि, अश्विनी गाना गाने के काफी शौकीन है, वो अक्सर अपने सिंगिग के वीडियोज अपने सोशल मीडिया पर अपलोड करते रहते है।
देश-विदेश की ताजा खबरें पढ़ने और अपडेट रहने के लिए आप हमें Facebook Instagram Twitter YouTube पर फॉलो व सब्सक्राइब करें।
Join Our WhatsApp Group For Latest & Trending News & Interesting Facts