Welcome With 379 Dishes At Home : भारत में दामाद लोगों को ससुराल वाले बड़ा इज्जत व सम्मान देते है, जब भी दामाद जी ससुराल में आते हैं तो उनके आवाभगत का बहुत ख्याल रखा जाता है। उनके लिए स्पेशल तरह के पकवान बनाए जाते हैं, जिससे वो खुश रहे। अगर नाखुश हो गए तो वापस जाकर हो सकता है बेटी की को चार बातें या ताने सुनाएंगे तुम्हारे घर गया था ठीक से मान-सम्मान भी नहीं मिला, इसलिए उनकी खातिरदारी में ससुराल वाले कोई कसर नहीं छोड़ते। दरअसल, आंध्र प्रदेश में एक सास ने अपने दामाद के स्वागत में इतने व्यंजन परोसे कि आप कल्पना भी नहीं कर सकते हैं।
सास ने दी शाही दावत
आंध्र प्रदेश के पश्चिम गोदावरी जिले में मकर संक्रांति (Pedda Panduga) के मौके पर एलुरू में एक परिवार ने अपने दामाद को शाही दावत दी, जिसमें 379 प्रकार के व्यंजन शामिल थे। दामाद मुरलीधर जब अपने ससुराल पहुंचे, उन्होंने कभी नहीं सोचा था कि ससुराल में उनका ऐसा स्वागत होगा।
विशाखापट्टनम से लगे अनाकापल्ली शहर के रहने वाले बुद्ध मुरलीधर पेशे से आर्किटेक्ट हैं। वे हमेशा से गोदावरी जिले के परिवार में शादी करना चाहते थे। पिछले साल जब कुसुम के माता-पिता की ओर से उन्हें शादी का प्रस्ताव आया, तो उन्होंने फौरन हां कह दी। उनकी शादी पिछले साल 16 अप्रैल 2022 को अराकू में सपन्न हुई थी।
10 दिन पहले से सास-ससुर ने तैयार किया था मैन्यू
व्यवसायी भीमराव की बेटी कुसुम ने बताया, ‘हमने उन्हें शाही भोज देने का प्लान बनाया। मेरे मम्मी-पापा 10 दिन से मेन्यू तैयार कर रहे थे। जब मेरे पति ने थाली देखी, तो वे हैरान रह गए। कुसुम के घरवालों ने अपने दामाद को 379 व्यंजन परोसे, जो गोदावरी जिले में किसी परिवार द्वारा अपने दामाद को परोसे गए व्यंजन से कहीं अधिक है।
देखें वीडियो
दमाद ने कही ये बात
28 साल के मुरलीधर का कहना है, यह एक अलग ही एहसास है। कोनासीमा और गोदावरी जिलों की संस्कृति विशाखापट्टनम से काफी अलग है। वे अपने 22 चचेरे भाइयों में इकलौते हैं, जिनकी शादी गोदावरी जिले के किसी परिवार में हुई है।
कई लोगों ने रिकार्ड्स बनाए हैं
बता दें कि संक्रांति के त्योहार पर दामादों को इस तरह से लाड़-प्यार करना आंध्र के कई घरों में दशकों से एक परंपरा रही है। गोदावरी जिले में तो दामादों की इस तरह से आवभगत करना आम बात है। एक अन्य रिपोर्ट के अनुसार, आंध्र प्रदेश में ही एक परिवार ने दामाद के स्वागत में 4 दिन मेहनत करने के बाद कुल 173 व्यंजन परोसे। असल में आंध्र प्रदेश के घरों में मकर संक्राति के अवसर पर दामाद के स्वागत में महाभोज का आयोजन किया जाता है। कई जिलों में अपने दामाद को खिलाने के ले कई बड़े रिकॉर्ड बना दिए जाते हैं।