Varanasi : वाराणसी स्थित एक होटल में दो दिवसीय नुमाइश का आयोजन किया गया। जिसमें महिलाएं बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। नुमाइश की आयोजक संगीता और मल्लिका कपूर ने बताया कि आज के दौर पर महिलाएं बदल रही है। इसी कारण महिलाओं को समाज में आगे बढ़कर अपनी प्रतिभा का उजागर करें, इसी उद्देश्य से इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया है।

उन्होंने बताया कि आज की दौर की महिलाएं सशक्त है, क्योंकि मोदी जी के मार्गदर्शन में महिलाएं को सशक्तिकरण और सामाजिक कार्यों की जिम्मेदारी सौंपी जा रही है, जिसका निर्वाहन महिलाएं बखूबी कर रही है। यहां आने वाली महिलाएं सिर्फ वाराणसी के ही नहीं बल्कि आगरा, मथुरा, हैदराबाद और दिल्ली से यहां आ रही और पार्टिसिपेट कर रही हैं और उनको अच्छा रिस्पांस नहीं मिल रहा है।

वहीं संगीता मुरारका ने बताया कि, साल में दो नुमाइश यहां पर लगती हैं। पहले एक ही लगती थी, लेकिन अच्छा रिस्पॉन्स आने के चलते साल में दो बार कर दिया गया और दोनों बार हम सफल होते है।
कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि पहुंची पूजा माधव दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया इस अवसर पर अनेक गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।
