वाराणसी। संपूर्णानंद स्पोर्ट्स स्टेडियम, सिगरा में वाराणसी जिला जिमनास्टिक संघ ने ट्रायल का आयोजन किया। जिसमें सभी जिमनास्टिक खिलाड़ियों ने भाग लिया और अंडर 6,8,10,12,14,17 व 19 बालक व बालिका वर्ग ने प्रदर्शन किया। वहीं आगामी 27 से 29 जनवरी को प्रयागराज में होने वाले ओपन स्टेट चैंपियनशिप में सभी आयु वर्ग के इन खिलाडियों का चयन हुआ है।
चयनित बालक खिलाड़ियों में रितिक यादव, करन यादव अवतार वाल्मीकि,अवनीश विश्वकर्मा,सत्यम, ईश्वर चंद गुप्ता,एस विश्वनाथ अयीयर, गौरव साहनी हरिओम,पाल हिमांशु वर्मा, आदित्य शर्मा, कृष्णा केसरी, दिव्यांशु पाल है। चयनित बालिकाओं में संस्कृति चौरसिया, स्वास्तिक चौरसिया, प्रीति गुप्ता, स्नेहा थोपल्स, प्राची वर्मा, स्नेहा सरोज, अंजलि कनौजिया आध्या सिंह है।
चयन प्रतिभागियों से वाराणसी ज़िला जिमनास्टिक्स संघ के उपाध्यक्ष प्रताप शंकर दुबे, सचिव अखिलेश रावत और आरंभ एकेडमी के संस्थापक अजीत श्रीवास्तव ने बच्चों से अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद जतायी व उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।