वाराणसी। काशी तमिल संगमम (Kashi Tamil Sangamam) कार्यक्रम के तहत शनिवार को तमिल भाषी श्रद्धालु श्री काशी विश्वनाथ मंदिर (Shri Kashi Vishwanath) पहुंचे। सभी श्रद्धालुओं का स्वागत मंदिर की परंपरा के अनुसार पुष्प वर्षा डमरू वादन और अंग वस्त्र दुपट्टा माला देकर किया गया। सभी ने बाबा को जल अर्पित कर अपने जीवन की मंगल कामना की। इसके बाद वे मंदिर चौक पहुंचे, जहां पर उन्होंने अपने लोक नृत्य और गीतों की बाबा दरबार में प्रस्तुति दी।
तमिल भाषी पुरुषों महिलाओं बच्चों ने एक रिदम पर बिना किसी वाद्ययंत्र के अपना नृत्य और गीत प्रस्तुत किया, जिसे देखने के लिए बड़ी संख्या में अन्य श्रद्धालु चौक में जमा हो गए थे। करीब आधे घंटे की प्रस्तुति ने खूब तालियां बटोरी।
इसके बाद सभी श्रद्धालु घाट किनारे पहुंचकर मां गंगा को प्रणाम किया। इस यात्रा के क्रम में सभी दर्शनार्थी माता विशालाक्षी और मां अन्नपूर्णा के दरबार में भी जाकर मत्था टेका और अन्न धन की कामना की। सभी दर्शनार्थी ने बाबा का प्रसाद ग्रहण करने के लिए अन्नपूर्णा भवन पहुंचे जहां सभी ने बाबा का प्रसाद ग्रहण किया।
इस मौके पर अपर मुख्य कार्यपालक अधिकारी निखिलेश मिश्रा सहित बड़ी संख्या में अधिकारी और कर्मचारी उपस्थित रहे।