रिपोर्ट- अमित गुप्ता
वाराणसी। आनन्द क्रिकेट अकादमी द्वारा आयोजित स्व प्रेमा देवी चौरसिया व स्व मोहनलाल चौरसिया स्मृति क्रिकेट प्रतियोगिता-2023 जो बीएचयू के आईएमएस जिमखाना मैदान में खेली जा रही थी उसका पुरस्कार वितरण समारोह आयोजित हुआ। जिसमें बतौर मुख्य अतिथि इण्डिया-ए क्रिकेटर उबैद कमाल रहे।
इस अवसर पर विजेता टीम का पुरस्कार शिवाय क्रिकेट क्लब, उपविजेता टीम जयनारायण क्रिकेट क्लब, मैन ऑफ द सीरीज व मैन ऑफ द फाइनल मैच दिव्य प्रकाश सिंह, बेस्ट बैट्समैन, विकास मीणा और बेस्ट बॉलर विराट जायसवाल को मिला।
समापन समारोह के विशिष्ट अतिथि पूर्व रणजी खिलाड़ी कुंवर एएन वेंकटेश सिंह प्रख्यात न्यूरोलाजिस्ट प्रो डॉ वीएन मिश्रा, प्रख्यात न्यूरोलाजिस्ट प्रो डॉ आरएन चौरसिया, आनन्द क्रिकेट अकादमी के अध्यक्ष डॉ अजय चौरसिया, डॉ राजेश मीना, सीनियर एडवोकेट विन्ध्याचल चौबे, प्रदीप चौरसिया, अशोक चौरसिया व सुधीर चौरसिया रहे।
समारोह की अध्यक्षता पूर्व रणजी खिलाड़ी उप्र क्रिकेट एसोसिएशन के डायरेक्टर श्री जावेद अख्तर खाँन ने किया। समारोह का संचालन वरिष्ठ क्रिकेटर आयोजन सचिव पीपी आनन्द मिश्रा, एडवोकेट ने किया। समारोह का धन्यवाद ज्ञापन आयोजन उप सचिव जमाल अख्तर ने किया। अतिथियों का स्वागत राहुल चौरसिया, धीरज चौरसिया व ऋषभ मिश्रा ने किया।
समारोह में मुख्य रूप से डॉ दिनेश तिवारी, रंजन मिश्रा एडवोकेट, सुरेन्द्र पाण्डेय एडवोकेट, नित्यानन्द राय एडवोकेट, अनिल अस्थाना,अनिल कुशवाहा, हारिस अख्तर, विनोद बिन्द,अनिल राय,राहुल सिंह, कृष्णा यादव, प्रियंका राहुल,संजय भगत,मनोज चौरसिया,सोहन लाल चौरसिया,आकाश चटर्जी,राजू चौरसिया आदि सैकड़ों खिलाड़ी एवं खेल प्रेमी उपस्थित थे।