वाराणसी। महिला भूमिहार समाज का 9वां स्थापना दिवस वाराणसी स्थित एक होटल परिसर में हर्षोल्लास से मनाया गया। इस दौरान एक दूसरे को केक खिलाकर सभी ने एक दूसरे को बधाई दी।
महिला भूमिहार समाज की संस्थापिका डॉ राजलक्ष्मी राय ने संस्था की उपलब्धियों पर प्रकाश डालते हुए कहा कि ‘ संस्था का उद्देश्य समाज की महिलाओ को एकजुट करना और निर्धन कन्या की विवाह के लिए मदद करना। इसके साथ ही 9 साल की उपलब्घि पर चर्चा की’।
संस्था की अध्यक्ष अनुपमा राय ने सभी उपस्थित महिलाओं से शपथ ली कि वो अपने मत का सदुपयोग करेंगी और साथ में अपने परिचित व परिवार के सभी सदस्यों को मत का प्रयोग करायेंगी। शपथ दिलाने के बाद उन्होंने कहा कि ‘लोकतंत्र की मजबूती के लिए आधी आबादी को भी मतदान प्रक्रिया में भाग लेना जरूरी है।
स्थापना दिवस के अवसर पर स्मिता सिंह, सुष्मिता राय व मंजू राय ने एकल नृत्य व गीत गाकर सभी को भाव विभोर कर दिया।
कार्यक्रम का शुभारम्भ सरस्वती मां की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित कर संस्था की अध्यक्ष अनुपमा राय संस्थापिका राजलक्ष्मी राय ,सीमा सिंह ने किया। महिला भूमिहार समाज की संस्थापिका डॉ राजलक्ष्मी राय और संस्था की अध्यक्ष अनुपमा राय को माल्यार्पण करके स्वागत किया गया गया।
आयोजन को सफल बनाने मे नीलिमा राय, प्राची राय .प्रीति राय ,अंजली तिवारी,सौम्या का विशेष योगदान रहा। कार्यक्रम का संचालन मधुलिका व रुबी राय ने किया। समारोह में पूजा ,सरिता ,सीमा, पूनम, अर्चना, अमिता, श्रद्धा, अर्पिता, साधना, प्रिया संध्या व बबिता,ऋतु सिंह,नीतू उपस्थित रही। धन्यवाद ज्ञापन अनुपमा राय ने किया।