वाराणसी। जिला शासकीय अधिवक्ता (फौजदारी) आलोक चन्द्र शुक्ला (Alok Chandra Shukla) के सम्मानित होने की फेहरिस्त में शनिवार को एक और कड़ी जुड़ गई। उन्हें अभियोजन के कार्यों में वाराणसी जिले को प्रथम स्थान प्राप्त कराने पर सुप्रीम कोर्ट के न्यायाधीश द्वारा सम्मानित किया गया। कचहरी प्रांगण में बनारस बार एसोसिएशन के द्वारा आयोजित कार्यक्रम में उन्हें यह गौरव हासिल हुआ।
बता दें कि जिला शासकीय अधिवक्ता फौजदारी आलोक चन्द्र शुक्ला का अपनी इस पद पर नियुक्ति के बाद से ही जिला सत्र न्यायाधीश से लेकर अन्य अदालतों में चल रहे अपराध के कई बड़े व चर्चित मामलों में अभियोजन से जुड़े कार्यों को लेकर ट्रैक रिकॉर्ड काफी बेहतर रहा है जिसका परिणाम यह रहा कि बनारस की जेलों में बंद कई हार्ड कोर क्रिमिनल्स के जमानत कराकर जेल से बाहर आने के मंसूबे पर पानी फिर गया।
हाल ही में इनके मजबूत पैरवी के चलते बेनियाबाग हत्याकांड के चार अभियुक्तों को जहां कोर्ट ने फांसी की सजा सुनाई तो वहीं इसी चर्चित मामले में एक महिला आरोपी को आजीवन कारावास की सजा मिली है। इस सम्मान समारोह के दौरान बार के विभिन्न पदाधिकारी व सदस्य अधिवक्ता गण मौजूद रहे। सभी ने डीजीसी क्रिमिनल को एक बार फिर मिली इस उपलब्धि के लिए बधाई दी।