VARANASI : लालपुर-पांडेयपुर थाने क्षेत्र के नई बस्ती गाजीपुर रोड पर गुरुवार को सुबह सड़क हादसे में एक युवती की मौत हो गयी । स्कूटी सवार युवती को तेज रफ्तार ट्रक रौंदते हुए गाजीपुर की तरफ भाग निकला। फिलहाल मौके पर पहुंची पुलिस ने युवती की शिनाख्त श्रेया श्रीवास्तव (25) के रूप में की है । पुलिस ने परिजनों को सूचित करते हुए शव को जिला चिकित्सालय भेजवाया है।
पुलिस के अनुसार श्रेया श्रीवास्तव निवासी चुप्पेपुर, शिवपुर राकेश श्रीवास्तव की पुत्री हैं। श्रेया सनबीम डालिम्स, सिगरा में टीचर हैं। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार आज सुबह स्कूल जाते समय नई बस्ती, गाजीपुर रोड पर ट्रक ने स्कूटी को टक्कर मारी और सड़क पर गिरी श्रेया को ट्रक रौंदते हुए वहां से भाग निकला।
फिलहाल पुलिस ट्रक की तलाश में आस पास लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगाल रही है।