Varanasi : बैंगलोर (Bengaluru) में 15 से 19 अक्टूबर 2022 तक आयोजित 61वीं सीनियर नेशनल एथलेटिक्स चैंपियनशिप में बनारस रेल इंजन कारखाना (BLW) के अंतरराष्ट्रीय जेवलिन थ्रोवर रोहित यादव ने सिल्वर मेडल जीता। रोहित ने इस प्रतियोगिता में सिल्वर मेडल हासिल कर पूरे प्रदेश और बनारस का नाम रौशन किया है।
बता दें कि रोहित यादव ने उक्त प्रतियोगिता में उत्कृष्ट खेल का प्रदर्शन करते हुए 18 अक्टूबर को भाला फेंक स्पर्धा में सिल्वर मेडल हासिल किया। उनकी यह जीत न केवल बरेका बल्कि संपूर्ण भारतीय रेल के लिए बड़े ही गर्व का विषय है।
रोहित यादव बरेका के इलेक्ट्रिकल विभाग में वरिष्ठ लिपिक के पद पर कार्यरत हैं। इस शानदार सफलता पर महाप्रबंधक अंजली गोयल ने उन्हें उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए बधाई दी हैं।