वाराणसी। जमानत, आपराधिक और राष्ट्रीय लोक अदालत के मामलों के निस्तारण में वाराणसी कमिश्नरेट पुलिस को यूपी में पहला स्थान मिला है। इस उपलब्धि पर पुलिस आयुक्त ए सतीश गणेश ने बृहस्पतिवार को कैंप कार्यालय में जिला शासकीय अधिवक्ता फौजदारी आलोक चंद्र शुक्ल और संयुक्त निदेशक अभियोजन भानु प्रताप पांडेय को सराहनीय कार्य के लिए सम्मानित किया।
पुलिस आयुक्त ने कहा कि दोनों के सहयोग से कमिश्नरेट को पहला स्थान प्राप्त हुआ है। साथ ही महिला उत्पीड़न के मामलों में निस्तारण में भी टॉप टेन में स्थान प्राप्त हुआ है।
बता दें कि जिला शासकीय अधिवक्ता आलोक चंद्र शुक्ला को इससे पहले भी उनके लगातार अच्छे परफॉर्मेंस को देखते हुए महकमे के बड़े अधिकारियों द्वारा कई बार सम्मानित किया जा चुका है।