वाराणसी। सावन के पहले सोमवार को बाबा कााशी विश्वनाथ का आशीर्वाद लेने के लिए पूरे देश से भक्तों का हूजुम वाराणसी (Varanasi) में उमड़ पड़ा हैं। वहीं परम्परानुसार देवाधिदेव महादेव सावन (Sawan) के प्रत्येक सोमवार को अपने भक्तों को अलग-अलग स्वरूपों में दर्शन देंगे। श्रीकाशी विश्वनाथ धाम (Shri Kashi Vishwanath Corridor) में आज सप्तऋषि आरती से लेकर शयन आरती तक महादेव श्रीकाशी विश्वनाथ के स्वरुप में दर्शन देंगे। इस दौरान गर्भगृह में शिवलिंग के बगल में बाबा की चांदी की प्रतिमा रखी जायेगी।
काशी विश्वनाथ भक्तों को विभिन्न स्वरूपों में देंगे दर्शन
वहीं मंदिर प्रशासन के अनुसार प्रत्येक सोमवार को काशी विश्वनाथ भक्तों को विभिन्न स्वरूपों में दर्शन देंगे। यह दर्शन रात 8 बजे से 10 बजे तक सुलभ होगा। पूर्व महंत डॉ कुलपति तिवारी के अनुसार यह परम्परा 244 साल से चली आ रही है।
25 जुलाई को भोलेनाथ माता पार्वती संग दर्शन देंगे
उन्होंने बताया कि अगले सोमवार यानी 25 जुलाई को भगवान भोलेनाथ अपनी पत्नी माता पार्वती के साथ दर्शन देंगे। वहीं तीसरे सोमवार 1 अगस्त को महादेव अर्धनारीश्वर रूप में दर्शन देंगे और चौथे समोवार अर्थात 8 अगस्त को बाबा का रुद्राक्ष शृंगार होगा। इस दिन शिव की पंचबदन रजत प्रतिमा दर्शन के लिए गर्भगृह में रखी जाती है और बाबा का मंडप रुद्राक्ष से सजाया जाता है।