रिपोर्ट- त्रिपुरारी यादव
वाराणसी। रोहनिया के राजातालाब, भैरव तालाब में आयोजित दो दिवसीय रथयात्रा मेला का शुभारंभ कुंवर अनंत नारायण सिंह ने भगवान जगन्नाथ जी के रथ को खींचकर किया। साथ ही पुरोहितों और ब्राह्मणों को दक्षिणा दिया। इस दौरान ग्रामीणों ने हर-हर महादेव का नारा लगाते हुए कुंवर अनंत नारायण सिंह का स्वागत किया।
बता दें कि, रथयात्रा मेले के पहले दिन राजातालाब के रानी बाजार स्थित किले से काशी नरेश कुंवर अनंत नारायण सिंह द्वारा भगवान जगन्नाथ, बलभद्र, सुभद्रा जी का दर्शन पूजन करने के बाद भगवान जगन्नाथ के रथ को खींच कर रथयात्रा मेले का शुभारंभ होता है।
महाराज बलवंत सिंह कॉलेज परिसर से रथ को खींचते हुए राजातालाब, कचनार, बीरभानपुर, ओदार से होते हुए भैरव तालाब स्थित मेला स्थल पर पहुंचा, जहां पर मेले में आए हुए ग्रामीणों ने भगवान जगन्नाथ का दर्शन किया। मेले में ग्रामीण विभिन्न प्रकार के प्रतिष्ठानों और झूले का लुफ्त उठाने पहुंचने लगे।
मेले में सुरक्षा समिति के अध्यक्ष राजकुमार राजभर की देखरेख में वालंटियर और राजातालाब, रोहनिया, जंसा, कपसेठी, मिर्जामुराद थाना की पुलिस ने सुरक्षा व्यवस्था संभाला। प्रथम दिन मेले में एलआईयू सब इंस्पेक्टर गुल फिशा खां, इंस्पेक्टर दिलीप यादव व फायर ब्रिगेड और पीएसी के जवान भी तैनात रहे।