रिपोर्ट- त्रिपुरारी यादव
वाराणसी। संपूर्ण समाधान दिवस के अवसर पर शनिवार को तहसील राजातालाब सभागार में आयोजित संपूर्ण समाधान दिवस में आईजी के सत्यनारायण सहित एसडीएम राजातालाब गिरीश कुमार द्विवेदी और क्षेत्राधिकारी सदर अखिलेश राय ने फरियादियों की फरियाद सुनी। इस अवसर पर कुल 183 प्रार्थना पत्र प्राप्त हुए, जिसमें 7 प्रार्थना पत्रों का त्वरित निस्तारण किया गया।
वहीं शेष प्रार्थना पत्रों के निस्तारण के लिए संबंधित विभाग राजस्व पुलिस सिंचाई बिजली लोक निर्माण विभाग समाज कल्याण इत्यादि समस्त विभागों के आला अधिकारियों कर्मचारियों को एक सप्ताह में समस्या समाधान करने का निर्देश दिया।
संपूर्ण समाधान दिवस में ग्राम प्रधान बहेडवा संजय कुमार ने सरकारी भूमि पर ग्रामीणों द्वारा कब्जा करने का आरोप लगाया। वहीं खोचवा निवासी तूफानी सिंह ने सरकारी हैंडपंप में पड़ोसी विनेश सिंह ने निजी समरसेबल पम्प लगाकर उसे अवरुद्ध करने का आरोप लगाया। इन सभी प्रार्थना पत्र व आरोपो के जांच के बाद समस्या निस्तारण के लिए एसडीएम राजातालाब गिरीश कुमार द्विवेदी ने तत्काल सम्बंधित गांवो के राजस्व निरीक्षक व लेखपाल को निर्देश दिया।
समाधान दिवस के अवसर पर आईजी के सत्यनारायण,एसडीएम राजातालाब गिरीश कुमार द्विवेदी,सीओ सदर अखिलेश राय,तहसीलदार श्याम कुमार,प्रभारी निरीक्षक रोहनिया विमल कुमार मिश्रा, थानाध्यक्ष राजातालाब राम आशीष, एसडीओ विधुत द्वितीय डीके पाण्डेय व अन्य लोग उपस्थित रहे।