वाराणसी। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अपने दो दिवसीय दौरे पर शनिवार की शाम चार बजे के बाद वाराणसी पहुंचेगे। यहां सीएम सर्किट हाउस में अधिकारियों व जनप्रतिनिधियों के साथ विकास कार्यों व कानून व्यवस्था की समीक्षा बैठक करेंगे।
मुख्यमंत्री रात में एलटी कॉलेज स्थित अक्षय पात्र फाउंडेशन के मेगा किचेन का निरीक्षण करेंगे। इसके बाद सिकरौल स्थित चाइल्ड केयर सेंटर भी देखेंगे। बैठक और निरीक्षण के बाद मुख्यमंत्री कालभैरव और बाबा विश्वनाथ का दर्शन पूजन करेंगे।
इसके बाद मुख्यमंत्री सर्किट हाउस वापस आ जाएंगे। जहां रात्रि विश्राम के बाद अगले दिन सुबह वाराणसी से सुल्तानपुर के लिए प्रस्थान करेंगे।