Sunday, December 15, 2024
spot_img
spot_img
Homeuttar pradeshCM योगी ने की नमामि गंगे के स्वयंसेवकों की सराहाना, कहा- गंगा...

CM योगी ने की नमामि गंगे के स्वयंसेवकों की सराहाना, कहा- गंगा सेवा कार्य अनुकरणीय

spot_img
spot_img
spot_img

वाराणसी। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपने वाराणसी दौरे के दौरान नमामि गंगे के तहत गंगा सेवा कार्य कर रहे राजेश शुक्ला और उनकी टीम से मिले और उनके कार्यों की सराहना की। वाराणसी के सर्किट हाउस में नमामि गंगे टीम ने मुख्यमंत्री को काशी विश्वनाथ का स्मृति चिन्ह व अंगवस्त्रम भेंट किया। साथ ही सूबे के मुखिया ने गंगा सेवा कार्यों को अनुकरणीय बताया ।

नमामि गंगे काशी क्षेत्र के संयोजक राजेश शुक्ला व महानगर सह संयोजिका बीना गुप्ता को गंगा सेवा कार्यो के लिए आशीर्वचन दिया। भेंट के दौरान उत्तर प्रदेश सरकार के पूर्व मंत्री व शहर दक्षिणी के विधायक नीलकंठ तिवारी ने राजेश शुक्ला द्वारा की जा रही गंगा सेवा के बारे में मुख्यमंत्री योगी को विस्तार से बताया।

9 वर्षों से गंगा की स्वयं सेवा कर रहे राजेश शुक्ला ने नमामि गंगे के तहत वाराणसी के घाटों पर किए गए अभूतपूर्व कार्यों को मुख्यमंत्री के समक्ष रखा। इस दौरान बताया गया कि घाटों पर की जा रही जागरूकता की वजह से लोगों में स्वच्छता के प्रति बड़ा बदलाव आया है । अब लोग गंदगी करने से कतराने लगे हैं ।

मुख्यमंत्री ने गंगा सेवा कार्यों को अनुकरणीय बताते हुए सभी से जुड़ने की अपील भी की। शुक्रवार की सुबह सर्किट हाउस में भेंट के दौरान नमामि गंगे काशी क्षेत्र के संयोजक राजेश शुक्ला, महानगर सहसंयोजिका बीना गुप्ता, महानगर सहसंयोजिका सारिका गुप्ता, वाराणसी मंडल प्रभारी पुष्पलता वर्मा, घनश्याम गुप्ता उपस्थित रहे।

spot_img
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img

Most Popular

spot_img

Recent Comments

Ankita Yadav on Kavya Rang : गजल