Varanasi : हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी गंगा सेवा निधि द्वारा 23 वर्ष पहले 1999 में कारगिल युद्ध में शहीद हुए जवानों की याद में दशाश्वमेध घाट पर 10 अक्टूबर को आकाशदीप कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान शहीद वीर योद्धाओं को याद करते हुए गंगा तट पर आकाशदीप प्रज्जवलित किया गया। बता दें कि संस्था द्वारा योद्धाओं की स्मृति में पूरे कार्तिक मास आकाशदीप जलाया जाता हैं। आध्यात्मिकता और राष्ट्रवाद को समर्पित भव्य देव-दीपावली महोत्सव के साथ ही इस आकाशदीप कार्यक्रम का समापन होता है। साथ ही समापन दिवस पर शहीदों के परिजनों को 51,000-51,000 हजार रू की सहायतार्थ राशि संस्था द्वारा दी जाएगी।

आकाशदीप जलाने की परंपरा सदियों पुरानी
बता दें कि काशी में सदियों-सदियों से गंगा घाटों पर अपने पूर्वजों की स्मृति में, उनके स्वर्गलोक की यात्रा के मार्ग को आलोकित करने के लिए आकाश-दीप जलाने की परम्परा रही है। ऐसी मान्यता है कि महाभारत युद्ध में प्राणों की आहुति देने वाले वीरों की स्मृति में भीष्म ने कार्तिक मास में दीप मालिकाओं से उन्हें संन्तर्पण दिया था। इसके साथ ही भारत की आजादी, स्वाधीनता, स्वतंत्रा के 75 साल के महोत्सव में भारत की अतीत के स्मृतियों को इस दीप के माध्यम से नमन किया जा रहा है।

माना जाता है कि काशी के सर्वाधिक महत्वपूर्ण पंचतीर्थ घाटों (दशाश्वमेध घाट, पंचगंगा घाट, आदि केशव घाट, केदार घाट, अस्सी घाट) पंचगंगा घाट जहाँ पाँच पवित्र नदियों का संगम है, सम्पूर्ण कार्तिक मास में बांस की टोकरियों में पूर्वजों-पितरों के स्वर्गलोक की यात्रा मार्ग को आलोकित करने के लिए आकाशदीप जलाया जाना प्रारम्भ हुआ। जिसका समापन कार्तिक पूर्णिमा के पर्व पर हजारों दीप जला कर होता है।

कार्यक्रम का प्रारम्भ गणपति वंदना व देश भक्ति गीत से हुआ। गंगा सेवा निधि के संस्थापक स्मृतिषेश पं सत्येन्द्र मिश्र को श्रद्धा सुमन अर्पित कर के किया गया। इस अवसर पर गंगा सेवा निधि के कोषाध्यक्ष आशीष तिवारी ने अमर वीरों को नमन करे हुए, अतिथियों का स्वागत किया। संस्था द्वारा देश के अमरवीर योद्धाओं की स्मृति में 92 Bn CRPF अश्वनी कुमार यादव (CT/GD) जम्मू कश्मीर के कुपवारा जिले मे आतंकी हमले में 4 मई 2020 को शहीद हुए 92 Bn CRPF धर्मदेव कुमार (135028081 CT/GD) नक्सली हमले में बिजापुर जंगल, टेक्लागुरीयम में शहीद हुए एवं संस्था के संस्थापक स्मृतिषेश पं. सत्येन्द्र मिश्र जी के लिए भी आकाशदीप प्रज्ज्वलित किये गये।

इस अवसर पर कार्यक्रम में मुख्य रूप सें एयर कमाडेंट अनुज गुप्ता विएसएम, एयर ऑफिसर कमॉडिंग, 4 वायु सेना प्रवरण बोर्ड वाराणसी का स्वागत सुशांत मिश्र ने किया। विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित कमाण्डेन्ट मनोज कुमार शर्मा, 11वीं वाहिनी, एनडीआरएफ वाराणसी का स्वागत आशीष तिवारी, इन्दू शेखर शर्मा, कमाण्डेन्ट अनिल कुमार वृक्ष, 95 बटालियन, सीआरपीएफ वाराणसी का स्वागत पंकज अग्रवाल व प्रवीन नेगी, एचआर, ताज गंगेज, कर्नल नितिन थापा सेना मेडल, 39 जी.टी.सी., वाराणसी का स्वागत अरूण अग्रवाल व सिद्धार्थ श्रीवास्तव द्वारा किया गया। विशिष्ट अतिथि के रूप उपस्थित महामंडलेश्वर संतोष दास जी, महंत सतुआ बाबा आश्रम का स्वागत डॅा रजत, जितेन्द्र नाथ सिंह , महंत शंकर पुरी जी, अन्नपूर्णा मठ मंदिर का स्वागत प्रमोद कुमार गुप्ता किया।

सांस्कृतिक कार्यक्रम में प्रो रेवती साकलकर ने प्रस्तुति देकर शहीदों को नमन किया गया। इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से हनुमान यादव, सुरजीत, केशव जलान, आशीष तिवारी, पंकज अग्रवाल, सिद्धार्थ श्रीवास्तव, अरूण अग्रवाल उपस्थित रहे।
