Sunday, December 15, 2024
spot_img
spot_img
HomeUttar Pardesh10 लाख सरकारी नौकरियां देने की घोषणा पर मायावती ने मोदी सरकार...

10 लाख सरकारी नौकरियां देने की घोषणा पर मायावती ने मोदी सरकार पर साधा निशाना, कहा- नया चुनावी छलावा तो नहीं?

spot_img
spot_img
spot_img

लखनऊ। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मंगलवार को अगले डेढ़ वर्षों में 10 लाख सरकारी नौकरियों में भर्ती की घोषणा की है। इसे लेकर बसपा सुप्रीमो मायावती ने सवाल उठाते हुए मोदी सरकार पर निशाना साधते हुए एक ट्वीट किया हैं। मायावती ने ट्वीट कर कहा कि कहीं नया चुनावी छलावा तो नहीं है?

बता दें कि, प्रधानमंत्री ने सभी मंत्रालयों और विभागों में मानव संसाधन की स्थिति की समीक्षा करने के बाद सरकार को अगले डेढ़ वर्ष में मिशन मोड में 10 लाख पदों पर भर्तियां करने का निर्देश दिया है। प्रधानमंत्री कार्यालय की ओर से ट्वीट कर इसकी जानकारी दिये जाने के बाद मायावती ने भी ट्वीट कर इस पर सवाल खड़ा किया।

अपने ट्वीट में बसपा अध्यक्ष मायावती ने कहा कि केंद्र की गलत नीतियों व कार्यशैली के कारण गरीबी, महंगाई, बेरोजगारी व रुपये का अवमूल्यन आदि अपने चरम पर हैं। इनसे सभी लोग त्रस्त और बेचैन हैं। तब केंद्र ने अब अगले डेढ़ वर्ष में अर्थात लोक सभा आम चुनाव से पहले 10 लाख भर्ती की घोषणा की है जो यह कहीं नया चुनावी छलावा तो नहीं है?अपने दूसरे ट्वीट में मायावती ने कहा कि अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति और अन्य पिछड़ा वर्गों के इससे कई गुणा अधिक सरकारी पद वर्षों से खाली पड़े हैं। बसपा इन पदों को विशेष अभियान चलाकर भरने की मांग संसद के अंदर और बाहर लगातार करती रही है। इन पदों पर भर्तियों के बारे में सरकार चुप है जबकि यह समाज गरीबी व बेरोजगारी आदि से सर्वाधिक दुखी व पीड़ित है।

spot_img
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img

Most Popular

spot_img

Recent Comments

Ankita Yadav on Kavya Rang : गजल