WhatsApp New Feature : व्हाट्सएप अपने यूजर्स के एक्सपीरियंस को बेहतर करने के लिए समय-समय पर नए अपडेट और फीचर्स लाता रहता है। अभी हाल ही में व्हाट्सएप ने एडिट फीचर रोलआउट किया था, अब जल्द ही अपने यूजर्स के लिए एक और कमाल का नया फीचर (WhatsApp New Feature) लाने वाला है। जिससे अब वाट्सएप्प यूज करना और भी मजेदार हो जाएगा। तो आइए जानते है इस नए फीचर के बारे में..
WhatsApp New Feature : जानें कौन सा नया फीचर हो रहा रोलआउट
हाल ही में वॉट्सएप ने अपने सबसे लेटेस्ट बीटा वर्जन में वीडियो संदेश को रोल आउट किया है। जिसमें अब कोई भी वॉट्सएप यूजर वाइस नोट की तरह वीडियो मैसेज भी सेंड कर सकते है। यह सुविधा वॉट्सएप के इस लेटेस्ट अपडेट (WhatsApp New Feature) के साथ आ रही हैं जिसे iosऔर android यूजर्स के लिए जारी किया जा रहा है।
फिलहाल अभी यह फीचर सिर्फ iOS बीटा वर्जन पर उपलब्ध है। वॉट्सएप ने एक्सपीरिमेंटल फीचर्स जैसे एडिट बटन, हाइड ऑनलाइन की सुविधा,विशिष्ट लोगों से प्रोफाइल फोटो छिपाने की सुविधा, चैट लॉक, मल्टी-फोन सपोर्ट और अन्य कई सुविधाएं प्रदान की है।
जानें वॉट्सएप पर कैसे भेज सकेंगे वीडियो मैसेज
इस नए फीचर (WhatsApp New Feature) को यूज करना बेहद आसान है। यह बाकी ऐप्स के ऑडियो संदेश भेजने की प्रक्रिया के समान तरीके से काम करता है। प्रत्येक चैट बॉक्स में, आपको ऑडियो संदेश के जगह वीडियो संदेश भेजने के लिए माइक्रोफ़ोन आइकन की जगह वीडियो आइकन दिखाई देगा। यह आपको चयनित प्राप्तकर्ता को ऑडियो या वीडियो संदेश भेजने की सुविधा प्रदान करेगा, इससे आप आसानी से वीडियो मैसेज भेज सकेंगे और चैट को और दिलचस्प बना सकेंगे।
आपको बता दें कि इस लेटेस्ट अपडेट वर्जन में वीडियो मैसेज सुविधा में iosके लिए वॉट्सएप बीटा के 23.12.0.71 और android के लिए 2.23.13.4 में उपलब्ध है। इन लेटेस्ट वर्जन के जरिए यूजर वीडियो संदेशों को आसानी से भेज सकते है और वीडियो संदेशों को सीधे वॉट्सएप चैट में देख सकते हैं।
देश-विदेश की ताजा खबरें पढ़ने और अपडेट रहने के लिए आप हमें Facebook Instagram Twitter YouTube पर फॉलो व सब्सक्राइब करें।