UP Board Result 2023 : यूपी बोर्ड ने 10वीं-12वीं का रिजल्ट जारी कर दिया है। इस बार हाई स्कूल में कुल पंजीकृत छात्र 1316487 में से 89.78 प्रतिशत, 12वीं की परीक्षा में कुल 75.52 प्रतिशत छात्र और छात्राएं पास हुए हैं। इस साल परीक्षा में छात्रों का पास प्रतिशत 86.64 % और छात्राओं का पास प्रतिशत 93.34% है। बता दें कि, इस साल 29 लाख से ज्यादा छात्र-छात्राओं ने दसवीं की परीक्षा दी थी। सीतापुर की छात्रा प्रियांशी सोनी ने यूपी बोर्ड दसवीं की परीक्षा में 600 में से 590 अंक (98.33 प्रतिशत) लाकर प्रदेश में टॉप किया है। वहीं इंटर में महोबा के शुभ छपरा ने 97.80% अंक के साथ बाजी मारी है।
इस साल 58 लाख से ज्यादा छात्रों ने यूपी बोर्ड 10वीं और 12वीं की परीक्षा दी थी। वहीं 4 लाख से ज्यादा से रजिस्टर्ड छात्रों ने परीक्षा छोड़ दी थी। कुल 4,31,571 छात्रों में से कक्षा 10वीं के 2,08,953 छात्रों और 12वीं क्लास के 2,22,618 छात्र यूपी बोर्ड परीक्षा में शामिल नहीं हुए।
बता दें कि साल 2023 की यूपी बोर्ड परीक्षा 16 फरवरी से शुरू होकर 04 मार्च तक चली। परीक्षा 15 दिन चली। इसके बाद 18 मार्च से 28 मार्च तक कापी जांचने का काम चला। मूल्यांकन 11 दिन में पूरा हो गया था। यूपी बोर्ड परीक्षा सीबीएसई व आईसीएसई आदि बोर्ड के मुकाबले सबसे पहले संपन्न हुई। अब यूपी बोर्ड ने सबसे पहले 25 अप्रैल को हाईस्कूल व इंटर का परीक्षाफल घोषित करने का एलान करके इतिहास बना दिया है।