सब टावी पर प्रसारित तारक मेहता का उल्टा चश्मा ( Tarak Mehta ka Ulta Chasma) छोटे पर्दे का एक ऐसा टीवी शो है जो हर-घर में काफी लोकप्रिय हैं वहीं इसके सभी किरादारों की भूमिका काफी दिलचस्प है। इन्हीं किरदारों में से एक अहम किरदार है दयाबेन का, जिसे दिशा वकानी निभाती थीं। 2017 में जब दिशा वकानी ने इस टीवी शो से ब्रेक लिया था, तब फैंस काफी मायूस हो गए थे। तब से दर्शक उस दिन का इंतजार कर रहे हैं जब इस टीवी शो में अदाकारा की वापसी होगी। लेकिन अब दर्शकों का इतंजार जल्द ही खत्म होने वाला है, क्योंकि हाल ही में जो खबर मिली है उसके अनुसार, अब जल्द ही दिशा वकानी को एक पॉपुलर टीवी अदाकारा रिप्लेस करने वाली है। तो चलिए जानते है कि कौन सी कलाकार दयाबेन का को रोल प्ले करेगी।
बता दें कि, पिछले कुछ दिनों से यह खबरें आ रही थीं कि मेकर्स दयाबेन के किरदार के लिए एक नई टीवी अदाकारा की खोज कर रहे हैं। दयाबेन के किरदार के लिए ऐश्वर्या सखूजा और राखी विजन का नाम भी सामने आ रहा था। लेकिन इसको लेकर कोई कंफर्मेशन नहीं मिली थी।
अब बॅाम्बे टाइम्स की एक खबर के अनुसार, दयाबेन के किरदार के लिए मेकर्स काजल पिसल को स्क्रीन पर लाना चाहते हैं। सूत्रों के अनुसार, तारक मेहता का उल्टा चश्मा के मेकर्स इस किरदार के लिए काजल पिसल को लाना चाहते हैं।
इसके साथ यह भी कहा जा रहा है कि अगर मेकर्स काजल को फाइनलाइज कर लेंगे तब अदाकारा को अगले महीने से शूटिंग शुरू करनी होगी। काजल को बड़े अच्छे लगते हैं, नागिन 5 और साथ निभाना साथिया जैसे टीवी शोज में देखा गया है। हाल ही में तारक मेहता का उल्टा चश्मा शो ने अपने 14 साल पूरे किए हैं। इस खास मौके को पूरे कास्ट और क्रू ने एक साथ सेलिब्रेट किया था।