रिपोर्ट- त्रिपुरारी यादव
वाराणसी। मादक पदार्थों की तस्करी पर लगाम लगाने के लिए वाराणसी पुलिस लगातार सक्रिय है। इसी क्रम में रोहनिया पुलिस ने मंगलवार को आबकारी टीम के सामने जेसीबी द्वारा कुल 23 मुकदमें के अंग्रेजी व देशी शराब कुल 15,305 लीटर (कीमत लगभग 90,00,000 रुपये) को जेसीबी से तुड़वाकर और एक गढ्ढा खोदवाकर उसमें डलवाकर नष्ट की गयी ।
इस सम्बन्ध में प्रभारी निरीक्षक रोहनिया निरीक्षक विमल कुमार मिश्रा ने बताया कि शासन की सर्वोच्च प्राथमिकता में थाने मे पड़े पुराने मालों के विनष्टीकरण के सम्बन्ध में पुलिस अधीक्षक वाराणसी ग्रामीण व अपर पुलिस अधीक्षक वाराणसी ग्रामीण व क्षेत्राधिकारी सदर वाराणसी ग्रामीण के कुशल निर्देशन में न्यायालय से आदेश प्राप्त कर तहसीलदार राजातालाब वाराणसी श्याम कुमार, एपीओ अनुराग त्रिपाठी, सर्किल आबकारी प्रभारी विष्णु प्रताप सिंह की मौजूदगी में थाना परिसर में ही गड्ढा खोदवाकर 23 मुकदमों से सम्बंधित माल को नष्ट करवाया गया।