Sunday, December 15, 2024
spot_img
spot_img
HomeUncategorizedइस देश की सरकार ने जारी किया अजीबों-गरीब फरमान, कहा- बच्चों का...

इस देश की सरकार ने जारी किया अजीबों-गरीब फरमान, कहा- बच्चों का नाम रखें ‘बम’,’गन’ और ‘सैटेलाइट

spot_img
spot_img
spot_img

kim jong un Order : कहा जाता है कि नाम का व्यक्तिव पर बहुत प्रभाव पड़ता है, लोग अपने बच्चों के नाम बहुत सोच-समझ कर रखते है। लेकिन नॉर्थ कोरिया के सुप्रीम लीडर किम जोंग (kim jong un Order) ने एक अजीबों-गरीब फरमान जारी किया है, जिसे सुनकर आप भी हैरान हो जाएंगे। दरअसल, सरकार ने कहा है कि पेरेंट्स अपने बच्चों के ज्यादा सादगी भरे नाम न रखें, बल्कि वो बच्चों को ‘बम’, ‘गन’ और ‘सैटेलाइट’ जैसे नाम दें। सरकार के अनुसार ये नाम ‘देशभक्ति से भरे’ हुए हैं।

सैन्यवादी नाम रखें

दक्षिण कोरिया में ए री (प्यार करने वाला), सो रा (शंख) और सु एमआई (सुपर ब्यूटी) जैसे सॉफ्ट अंत वाले नाम प्रचलित हैं। नॉर्थ कोरिया के अधिकारियों ने माता-पिता से कहा है कि वे अपने बच्चों के अधिक वैचारिक और सैन्यवादी नाम रखें और बहुत ज्यादा सादगी वाले नामों से परहेज करें।

देना होगा भारी भरकम जुर्माना

नॉर्थ कोरिया के शासक किम जोंग-उन चाहते हैं कि माता-पिता अपने बच्चों के नाम Pok Il (बम), Chung Sim (वफादारी) और Ui Song (उपग्रह) जैसे नामों की तर्ज पर रखें। सरकार की तरफ से कहा गया है कि अगर कोई व्यक्ति ऐसा नहीं करता है तो उसपर भारी भरकम जुर्माना लगाया जाएगा। इतना ही नहीं सरकार के आदेश का उल्लघंन करने वाले को ‘समाज-विरोधी’ करार दिया जाएगा।

नाम सही करने के लिए साल के अंत तक का समय

बता दें कि इस आदेश के पालन के लिए पिछले महीने से ही लोगों को नोटिस जारी किए जा रहे हैं। नाम सही करने के लिए उनके पास इस साल के अंत तक का समय है। वहीं सरकार के इस आदेश पर लोग नाराज हैं। लोगों का कहना है कि हम इंसान के पास अपना नाम रखने की आजादी भी नहीं रही।

देश-विदेश की ताजा खबरें पढ़ने और अपडेट रहने के लिए आप हमें Facebook Instagram Twitter YouTube पर फॉलो व सब्सक्राइब करें।

spot_img
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img

Most Popular

spot_img

Recent Comments

Ankita Yadav on Kavya Rang : गजल