फ्रीबीज़ को लेकर बीजेपी (BJP) के राष्ट्रीय प्रवक्ता संबित पात्रा ने दिल्ली (Delhi) के मुख्यमंत्री (CM) और आप पार्टी (AAP) के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) पर जमकर हमला बोला है। संबित पात्रा ने शुक्रवार को एक उन्होंने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान सीएम केजरीवाल पर निशाना साधते हुए कहा कि मुफ्तखोरी लालच का चारा है। अरविंद केजरीवाल मुफ्त सौगातें इसलिए बांटते हैं, ताकि उनकी महत्वाकांक्षाएं पूरी हो सकें। उन्होंने कहा, ’80 लाख परिवार को अन्न देना वेलफेयर है, जबकि फ्रीबीज दाना डालकर मछली पकड़ना है। केजरीवाल सिर्फ मैं, मेरा और मेरा परिवार का फायदा देखते है। पात्रा ने कहा कि ‘पीएम मोदी के काल मे टारगेट योजना से गरीबी रेखा में रह रहे लोगों की संख्या काफी कम हुई है।
केजरीवाल दिन-ब-दिन झूठ बोल रहे
संबित पात्रा ने आगे कहा कि ‘अरविंद केजरीवाल के बस यही टारगेट हैं कि देश में आम आदमी पार्टी और अरविंद केजरीवाल की प्रतिष्ठा स्थापित हो। उनकी अपनी महत्वाकांक्षाएं पूरी हों। उनकी आकांक्षाओं निरंतर आगे बढ़ती रहें। बस यही वजह है कि वह (केजरीवाल) दिन-ब-दिन झूठ बोल रहे हैं. उनका सिर्फ एक ही मकसद है कि उनका आधिपत्य बढ़े। वहीं, फ्रीबीज और वेलफेयर स्कीम में अंतर बताते हुए बीजेपी प्रवक्ता ने कहा, ‘वेलफेयर एक टारगेट ग्रुप को दिया जाता है, जिससे उनका जीवन सुधरे, जबकि फ्रीबीज से देश को या किसी को लॉन्ग टर्म फायदा नहीं है।
‘केवल अपना फायदा देखते हैं केजरीवाल’
उन्होंने कहा कि केजरीवाल ऐसा दिखाते हैं कि उन्हें पुरी दुनिया की चिंता है, मगर असल में ऐसा बिल्कुल नहीं है। वह ऐसे व्यवहार करते हैं जैसे उन्हें पूरी दुनिया की चिंता है, लेकिन उन्हें केवल अपनी चिंता है. केवल “मैं, “मेरा” और “मेरी पार्टी” के फायदे के बारे में उन्हें चिंता है।
बिहार सत्ता परिवर्तन पर बोले पात्रा
पात्रा ने कहा, ‘अरविंद केजरीवाल टीवी पर दिखाई देते थे और कहते थे कि प्रदूषण है, इसलिए उन्होंने एक जैव-अपघटित रसायन विकसित किया। उन्होंने कहा कि इसे छिड़का जा रहा है और यह दिल्ली को पॉल्यूशन फ्री बनाएगा। बाद में मालूम चला कि 60 लाख रुपये के केमिकल का 24 करोड़ रुपये का विज्ञापन किया गया था। वहीं, बिहार में सत्ता परिवर्तन पर उन्होंने कहा, ‘पूरे बिहार में चोरी, स्नैचिंग, हत्या, दुष्कर्म, लूट का तांडव मचा हुआ है। बिहार में अव्यवस्था फैल रही है।
उन्होंने आगे कहा कि तेजस्वी यादव ने 2020 में कहा था कि हम आएंगे तो 10 लाख नौकरी देंगे। जब उनसे पूछा गया कि अब आप आ गए हैं तो 10 लाख नौकरी का क्या होगा? तो तेजस्वी यादव कहते हुए नजर आते हैं कि देखिए अभी तो हम मुख्यमंत्री नहीं बने हैं, मैंने कहा था कि जब हम मुख्यमंत्री बनेंगे तब नौकरी देंगे।