Sunday, December 15, 2024
spot_img
spot_img
HomeTop NewsPM मोदी ने काशीवासियों को दी 1700 करोड़ की सौगात, बोलें -काशी...

PM मोदी ने काशीवासियों को दी 1700 करोड़ की सौगात, बोलें -काशी को दिव्य-भव्य और नव्य बनाने की ओर अग्रसर है सरकार

spot_img
spot_img
spot_img

वाराणसी। अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी (Varanasi) आए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (PM Narendra Modi) ने गुरुवार को काशीवासियों को 1774.33 की सौगात दी। डॉ संपूर्णानन्द स्पोर्ट्स स्टेडियम में प्रधानमंत्री ने आयोजित जनसभा में इन परियोजनाओं को काशी को समर्पित करते हुए कहा कि ‘काशी को दिव्य-भव्य और नव्य बनाने की और सरकार अग्रसर है।’

प्रधानमंत्री ने इस दौरान पुरानी काशी के कामेश्वर महादेव वार्ड का पुनर्विकास और गांव हरहुआ, दासेपुर में 600 से अधिक ईडब्ल्यूएस फ्लैटों का निर्माण, लहरतारा-चौका घाट फ्लाईओवर के तहत तैयार किया गया नया वेंडिंग जोन और शहरी स्थान दशाश्वमेध घाट पर पर्यटन सुविधा और बाजार परिसर और आईपीडीएस कार्य चरण-3 के तहत नगवा में 33/11 केवी सबस्टेशन। बाबतपुर-कपसेठी-भदोही रोड पर चार-लेन वाले रोड ओवर ब्रिज (आरओबी) के निर्माण। सेंट्रल जेल रोड पर वरुणा नदी पर पुल; पिंडरा-कथिराओं रोड के चौड़ीकरण, फूलपुर-सिंधौरा लिंक रोड के चौड़ीकरण; आठ ग्रामीण सड़कों के सुदृढ़ीकरण एवं निर्माण, सात पीएमजीएसवाई सड़कों के निर्माण और धरसौना-सिंधौरा सड़क के चौड़ीकरण सहित विभिन्न सड़क परियोजनाओं का भी उद्घाटन किया।

इसके अलावा प्रधानमंत्री ने जिले में सीवरेज एवं जलापूर्ति की व्यवस्था को बेहतर बनाने से संबंधित विभिन्न परियोजनाओं का भी उद्घाटन करेंगे। इन परियोजनाओं में ट्रेंचलेस तकनीक के माध्यम से वाराणसी शहर में पुरानी ट्रंक सीवर लाइन की पुनर्स्थापना।  सीवर लाइन बिछाना।  वरुणा नदी के पार वाले इलाके में 25000 से अधिक सीवर हाउस कनेक्शन। शहर के सीस वरुणा इलाके में रिसाव को रोकने से संबंधित मरम्मत कार्य। तातेपुर गांव में ग्रामीण पेयजल योजना आदि शामिल है। इस मौके पर सामाजिक एवं शिक्षा क्षेत्र से संबंधित जिन परियोजनाओं का उद्घाटन किया जाना है। उनमें महगांव में आईटीआई, बीएचयू में वैदिक विज्ञान केंद्र का चरण-II, रामनगर में गवर्नमेंट गर्ल्स होम, दुर्गाकुंड में गवर्नमेंट ओल्ड ऐज वीमेन होम में थीम पार्क शामिल हैं।

प्रधानमंत्री ने बड़ा लालपुर स्थित डॉ. भीमराव अंबेडकर खेल परिसर में सिंथेटिक एथलेटिक ट्रैक एवं सिंथेटिक बास्केटबॉल कोर्ट और सिंधौरा में गैर-आवासीय पुलिस थाना भवन, मिर्जामुराद, चोलापुर, जंसा व कपसेठी थाना में हॉस्टल के कमरों एवं बैरकों के निर्माण, पिंडरा में फायर एक्सटिंग्विशर सेंटर के भवन सहित पुलिस तथा अग्नि सुरक्षा से संबंधित विभिन्न परियोजनाओं का उद्घाटन किया।

इसके अलावा प्रधानमंत्री ने इनमें लहरतारा-बीएचयू से लेकर विजया सिनेमा तक की सड़क के छह-लेन चौड़ीकरण, पांडेयपुर फ्लाईओवर से लेकर रिंग रोड तक की सड़क के चार-लेन चौड़ीकरण, कचहरी से संदाहा तक चार लेन की सड़क, वाराणसी- भदोही ग्रामीण सड़क के चौड़ीकरण एवं सुदृढ़ीकरण, वाराणसी के ग्रामीण इलाकों में पांच नई सड़कों तथा चार सीसी सड़कों के निर्माण, बाबतपुर-चौबेपुर मार्ग पर बाबतपुर रेलवे स्टेशन के निकट आरओबी के निर्माण सहित सड़क की अवसंरचना से जुड़ी कई परियोजनाएं शामिल हैं। इन परियोजनाओं से शहर एवं ग्रामीण इलाके की सड़कों पर यातायात के भार को कम करने में काफी मदद मिलेगी।

प्रधानमंत्री ने इसके अलावा इस क्षेत्र में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए विश्व बैंक से सहायता प्राप्त उत्तर प्रदेश गरीब समर्थक पर्यटन विकास परियोजना के तहत सारनाथ बौद्ध सर्किट के विकास कार्य, अष्ट विनायक के लिए पवन पथ का निर्माण, द्वादश ज्योतिर्लिंग यात्रा, अष्ट भैरव, नव गौरी यात्रा, पंचकोसी परिक्रमा यात्रा मार्ग में पांच पड़ावों का पर्यटन विकास कार्य और पुरानी काशी में विभिन्न वार्डों में पर्यटन विकास कार्य सहित कई परियोजनाओं का शिलान्यास किया।

spot_img
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img

Most Popular

spot_img

Recent Comments

Ankita Yadav on Kavya Rang : गजल