Horoscope Today 15 December 2022 : आज 15 दिसंबर 2022 (Horoscope Today 15 December) गुरुवार का दिन है। आज के दिन ग्रहों की चाल आपके लिए कैसी रहने वाली है? किस राशि की किस्मत चमकेगी, आइए जानते हैं प्रख्यात ज्योतिष विमल जैन से….
मेष- (Aries)
इस राशि के जातकों का ग्रह योग बेहतर, विविध पक्षों में सफलता का सुयोग, योजना पर स्वजनों से विचार-विमर्श, प्रेम सम्बन्धों में प्रगाढ़ता, उच्चाधिकारियों से सम्पर्क।
वृषभ (Taurus)
इस राशि के जातकों को स्वास्थ्य में शिथिलता, समस्याओं से तनाव, संकल्प-विकल्प से कार्यों में अड़चनें, सुपरिचितों से विश्वासघात, यात्रा में असुविधा, वाहन से दुर्घटना।
मिथुन (Gemini)
इस राशि के जातकों को लाभार्जन का मार्ग प्रशस्त, समस्याओं का निराकरण, पुराने विवाद समापन की ओर, कार्य योजना प्रगति पर, वैवाहिक जीवन सुखमय, चित्त प्रफुल्लित।
कर्क (Crab)
इस राशि के जातकों की अभिलाषा की पूर्ति, स्थान-परिवर्तन की दिशा में कार्यक्रम, कुछ समस्याएँ पक्ष में सुलझने की ओर, नौकरी में पदोन्नति, यात्रा का सुपरिणाम प्राप्त।
सिंह (Leo)
इस राशि के जातकों की दिनचर्या व्यवस्थित, आर्थिक स्थिति में सुधार के लिए मित्रों से विचार-विमर्श, परिवार में सुख शांति का वातावरण, अध्ययन की ओर रुझान, वैवाहिक जीवन सुखद।
कन्या (Virgo)
उस राशि के जातकों की दिनचर्या अव्यवस्थित, अभिलाषा की पूर्ति में बाधा, वैवाहिक जीवन में मतभेद, विरोधियों का वर्चस्व, व्यय की अधिकता, नवसमस्या उत्पन्न।
तुला (Libra)
निजी इच्छा की पूर्ति, व्यापारिक वातावरण मनोनुकूल, धन संचय की ओर प्रवृत्ति, विवादास्पद मसला सुलझने की ओर, दाम्पत्य जीवन में मधुरता, यात्रा में सफलता।
वृश्चिक (Scorpio)
इस राशि के जातकों की समस्या के समाधान का मार्ग प्रशस्त, बुद्धि चातुर्य से कुछेक कार्यों में अनुकूलता, आमोद-प्रमोद के साधन सुलभ, यश मान प्रतिष्ठापरक कृत्य सम्पन्न, प्रसन्नता।
धनु (Sagittarius)
इस राशि के जातकों का ग्रहयोग बेहतर, विनियोजित धन का प्रतिफल प्राप्त, अधिकारी वर्ग से सहयोग, स्वास्थ्य सुधार पर, मेल-मिलाप में रुचि, मौज-मस्ती के निमित्त अधिक व्यय।
मकर (Capricorn)
इस राशि के जातकों को आरोग्य सुख, अध्यवसाय की ओर रुझान, बकाए धन की प्राप्ति, परिवार में सुख शांति, आपसी वैमनस्यता का समापन, दाम्पत्य जीवन आनंदमय।
कुम्भ (Aquarius)
इस राशि के जातकों की निजी इच्छा की पूर्ति में बाधा, प्रियजनों से आपसी तकरार होने की सम्भावना, सुख साधनों में कमी, प्रेम सम्बन्धों में कटुता, वैवाहिक जीवन में असंतोष।
मीन (Pisces)
इस राशि के जातकों को लाभार्जन का मार्ग प्रशस्त, पठन-पाठन की ओर अभिरुचि, मनो-विनोद के अवसर सुलभ, भोग विलासिता की ओर रुझान, नव उत्तरदायित्व का निर्वाह।
देश-विदेश की ताजा खबरें पढ़ने और अपडेट रहने के लिए आप हमें Facebook Instagram Twitter YouTube पर फॉलो व सब्सक्राइब करें।