बिहार। राजकीय अभियंत्रण महाविद्यालय,नवादा बिहार में 22 जनवरी रविवार को सीएम नीतीश कुमार समाधान यात्रा के तहत कार्यक्रम में शामिल होंगे। सीएम रविवार की दोपहर 2 बजे कॅालेज पहुंच कर संस्थान के विभिन्न कक्ष का अवलोकन करेंगे। इसके बाद कॉलेज के ऑडिटोरियम में जीविका दीदी के साथ संवाद हीं करेंगे। इस प्रोग्राम में साइंस व टेक्नॉलजी मंत्री बिहार सरकार सुमित सिंह भी शिरकत करेंगे।
बता दें कि कॉलेज का ऑडिटोरियम की कुल क्षमता 500 लोगों की है और यह पूरी तरह वातानुकूलित है। सीएम नीतीश कुमार की दूरदृष्टि है कि नवादा जैसे छोटे शहरों में भी इंजीनियरिंग कॉलेज की स्थापना की गई, जिससे न सिर्फ छात्रों को गुणवता पूर्ण रोजगार परख शिक्षा मिलने लगी है, बल्कि कई नई टेक्नोलॉजी का प्रचार व प्रसार संभव हो सका।
कॉलेज को मुख्यमंत्री के स्वागत में दुल्हन की तरह सजाया गया है। इस कार्य में न सिर्फ कॉलेज के शिक्षक व छात्र बल्कि जीविका दीदी का भी सहयोग रहा है। उनके द्वारा मनमोहक रंगोली बनाई गई है।