बिहार। राजकीय इंजीनियरिंग कॉलेज नवादा के नए परिसर में अकादमिक सत्र 2022 -2026 की कक्षाएं से शुरु हो गयी है। इसी क्रम में बीते बुधवार को कॉलेज प्राचार्य डॉ विनय कुमार चौधरी के नेतृत्व में इंडकशन मीट का आयोजन किया गया। जिसके अंर्तगत छात्रों के बीच पोस्टर प्रस्तुतीकरण किया गया, जिसमें छात्रों न अलग-अलग थीम पर पोस्टर बनाया। इस दौरान नए और पुराने विद्यार्थी दोनों मौजूद रहे सभी में काफी उत्साह व उमंग देखने को मिला।
इस मौके पर प्राचार्य डॉ विनय कुमार चौधरी ने छात्रों का उत्साहवर्धन किया गया। उन्होंने संस्था की विशेषताओं बताते हुए छात्रों को कड़े परिश्रम और धैर्य के साथ अपने लक्ष्य की ओर आगे बढ़ने का संदेश दिया।
वहीं कॉलेज के सहायक प्राध्यापक शुभेन्दु अमित ने नए छात्रों को बधाई देते हुए अनुशासन के साथ कॉलेज के जीवन की विशेष रूप से चर्चा की। शुभेन्दु अमित ने विद्यालय प्रतिनिधि को बताया की इंडक्शन प्रोग्राम में कुल 12 अलग-अलग एक्टिवटी शामिल है, जिसमें स्वछता, वृक्षारोपण, क्विज, आधात्मिक चर्चा, खेल कूद, योग, गायन, नृत्य आदि।
इंडकशन मीट में नये नामांकित छात्रों को इंजीनियरिंग के विभिन्न पहलुओं पर संस्थान के प्राध्यापकों द्वारा जानकारी दी जाएगी। कार्यक्रम का संचालन अंजलि सिन्हा द्वारा बड़े ही उत्साह पूर्वक किया गया।
कार्यक्रम का संचालन सहायक प्राध्यापक शुभेन्दु अमित द्वारा किया गया। उनके साथ इस मौके पर सहायक प्राध्यापक अंजली सिन्हा, मारिया आजमी, अमित कुमार, डॉ राजेश बैठा, प्रो सिकंदर, मो. साएब सुफयान, सहायक प्राध्यापक मुकेश कुमार, डॉ राजेश बैठा , मो सुफ़्यान , अमित कुमार एवं मारिया आज़मी के साथ सभी प्राध्यापक गण एवं संस्थान के नए व पुराने छात्र मौजूद रहे।