बिहार के उपमुख्यमंत्री की शपथ लेने के बाद तेजस्वी यादव मंत्रिमंडल के विस्तार से पहले पिता लालू यादव का आशीर्वाद लेने शुक्रवार को दिल्ली पहुंचे। इस दौरान उन्होंने मीडिया से बातचीत के दौरान भारतीय जनता पार्टी पर जमकर हमला बोला। तेजस्वी ने बीजेपी को बड़का झुट्ठा पार्टी बताया। उन्होंने कहा कि बीजेपी वालों को सिर्फ ऊटपटांग काम करने में मजा आता है। तेजस्वी ने यह भी कहा कि अगर बीजेपी को बिहार से लगाव है, तो अब तक इसे विशेष राज्य का दर्जा क्यों नहीं दिया गया। हर जगह रोजगार पर चर्चा हो रही है, पर इस पार्टी को इससे कोई लेना-देना नहीं है।
तेजस्वी यादव ने आगे कहा कि बीजेपी ने राज्य में 19 लाख नौकरियां देने की बात कही, क्या उन्होंने 19 नौकरियां भी दीं? इसी तरह देश में 2 करोड़ नौकरियां देने की बात करते थे, लेकिन 80 लाख नौकरियां ही देते थे। तेजस्वी यादव ने यह भी आरोप लगाया कि एक एडिटेड वीडियो चलाया गया, हमने उसका जवाब दिया।
गिरिराज सिंह को पीएम मोदी से नौकरियों और विशेष पैकेज के बारे में पूछने का साहस करना चाहिए, जिसका उन्होंने राज्य को वादा किया था। बीजेपी झूठों की पार्टी है, मीडिया के सामने बैठे रहते हैं, क्या काम करते हैं?
सोनिया से मिलने पहुंचे तेजस्वी
बता दें कि बीते दिन ही तेजस्वी यादव ने बताया था कि दिल्ली पहुंचते ही कुछ विपक्ष के नेताओं से भी मिलना है, अरविंद से बात हुई है, मुलाकात भी होगी. इसी कड़ी में कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी से भी तेजस्वी यादव मुलाकात करने पहुंचे हैं.
मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी के महासचिव से की मुलाकात
इसी कड़ी में तेजस्वी यादव ने मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी के महासचिव सीताराम येचुरी और भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के महासचिव डी राजा से मुलाकात की. यादव ने कहा कि उन्होंने दोनों प्रमुख वामपंथी नेताओं से देश और राज्य की वर्तमान सामाजिक, आर्थिक व राजनीतिक परिस्थितियों पर सकारात्मक चर्चा की। उन्होंने बिहार के हालिया घटनाक्रम की ओर इशारा करते हुए कहा कि लोकतंत्र की जननी बिहार ने फिर से देश को दिशा दिखाई है।
राष्ट्रीय जनता दल के नेता ने येचुरी और राजा से मुलाकात की तस्वीरें साझा करते हुए ट्वीट किया, सीताराम येचुरी और डी राजा से मिलकर देश और राज्य की वर्तमान सामाजिक, आर्थिक और राजनीतिक परिस्थितियों पर सकारात्मक चर्चा हुई। लोकतंत्र की जननी बिहार ने फिर देश को दिशा दिखाई है। पिछले दिनों बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन को छोड़ कर महागठबंधन का हिस्सा बन गए। नीतीश की अगुवाई वाली नयी सरकार में तेजस्वी यादव उप मुख्यमंत्री बने हैं. इस नए राजनीतिक घटनाक्रम के बाद वह पहली बार दिल्ली पहुंचे हैं।
मंत्रिमंडल का जल्द विस्तार
आपको बता दें कि बीती 10 अगस्त को बिहार में नया इतिहास लिखा गया। आरजेडी के समर्थन से अब नीतीश कुमार नई सरकार बना चुके हैं. नीतीश कुमार ने 8वीं बार मुख्यमंत्री पद की शपथ ली, दूसरी तरफ लालू प्रसाद यादव के बेटे तेजस्वी यादव को डिप्टी सीएम की कुर्सी मिली। अब जल्द ही मंत्रिमंडल का विस्तार होना है। अटकलें हैं कि लालू की मुहर से ही मंत्रिमंडल में एंट्री मिल सकेगी। ऐसे में तेजस्वी यादव नामों की सूची लेकर दिल्ली स्थित मीसा भारती के आवास पर पहुंचे. मंत्रिमंडल के नामों पर मुहर लगने के बाद जल्द ही विस्तार होगा।