Bipasha Basu Pregnancy : आलिया भट्ट (Alia Bhatt) के बाद एक्ट्रेस बिपाशा बसु (Bipasha Basu) और करण सिंह ग्रोवर के घर किलकारी गूंजी है। आज शनिवार को मुंबई के एक हॅास्पिटल में बिपाशा ने बेटी को जन्म दिया है। बेटी के जन्म से ये स्टार कपल काफी खुश है। ये कपल शादी के छह साल बाद माता-पिता बने हैं।
अगस्त में इस कपल ने सोशल मीडिया पर प्रेग्नेंसी की जानकारी अपने फैंस के साथ शेयर की थी। एक्ट्रेस तब से अपनी प्रेग्नेंसी की कई तस्वीरें और Videos शेयर करती रही है। बिपाशा ने कई बार मेटरनिटी शूट कराया है, जिसकी तस्वीरें सामने आने पर उन्हें कई कॉम्पलिमेंट्स भी मिले।
कुछ दिनों पहले, एक्ट्रेस के गोद भराई के रस्मों की तस्वीरें भी सामने आई थी, जिसमें उनके करीबी दोस्त और परिवार शामिल थे। गुलाबी रंग के गाउन में बिपाशा बसु ने बेबी शावर पार्टी होस्ट की। वहीं गुलाबी साड़ी में उन्होंने हिंदू रीति रिवाजों के साथ गोदभराई की।
कुछ महीनों पहले बिपाशा बसु ने एक इंटरव्यू में बताया था कि वह और करण एक बेटी चाहते हैं। उनकी तमन्ना है कि उनके घर बेबी गर्ल का जन्म हो। उन्होंने कहा कि जब भी बच्चे पैदा करने की बात आती थी, तो वह और करण हमेशा इसके लिए पहले से ही तैयार रहते थे। उन्होंने कहा, ‘करण और मैं शुरू से ही क्लियर थे हम बेबी चाहते हैं।