Monalisa Hot Look : भोजपुरी फिल्म की फेमस एक्ट्रेस मोनालिसा (Monalisa) आए दिन अपनी दिलकश अदाओं से लोगों पर कहर ढाती रहती है। अक्सर एक्ट्रेस सोशल मीडिया पर अपनी Photos और Video’s शेयर करती रहती है, जिन्हें उनके फैंस काफी पसंद करते है। अभी हाल ही में मोनालिसा ने अपने Instagram अकाउंट से अपनी कुछ तस्वीरें शेयर की है, जिसमें वे बेहद ही Hot दिखाई दे रही है, उनकी इन फोटोज से निगाहें हटाना मुश्किल हैं।
Monalisa ब्लैक ड्रेस में ढा रही कहर
मोनोलिसा ने ब्लैक कलर की ऑफ शोल्डर ड्रेस में अपनी तस्वीरें शेयर की है। जिसमें वे बेहद ग्लैमरस नजर आ रही है, ये तस्वीरें जमकर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है।
तस्वीरों में देती दिखी किलर पोज
एक्ट्रेस ने ये ड्रेस ब्रालेस होकर पहनी है जो उनके लुक को और बोल्ड बना रहा है। इन तस्वीरों में मोनालिसा गजब के किलर पोज देते दिखाई दे रही है, उनके फैंस उनकी इस कातिल अदाओं के कायल हो गए है।
इस तरह किया लुक को कंप्लीट
मोनालिसा ने फोटोज में अपने लुक को पूरा करने के लिए अपने बाले खुले रखें है और लाइट मेकअप किया है। इसके अलवा सुर्ख रेड कलर की लिपस्टिक लगाए दिखाई दे रही है। इन तस्वीरों में एक्ट्रेस बला की खूबसूरत दिखाई दे रही है।
मोनालिसा ने फोटोस शेयर कर लिखा ये कैप्शन
मोनालिसा ने इन तस्वीरों को सोशल मीडिया पर शेयर करते हुए लिखा है, AboutLastNight Creator Revolution night with @rollingstonesindia….
बता दें कि ये तस्वीरें क्रिएयटर रिवोल्यूशन नाइट की है, जहां की फोटोज मोनालिसा ने इंस्टाग्राम पर शेयर की है। इन तस्वीरों को जहां एक ओर लोग काफी पसंद कर रहें है, वहीं दूसरी ओर इस पर एक से एक कमेंट करते दिखाई दे रहें है।
फैंस बोले Uff तेरी अदा
एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा Uff तेरी अदा, तो एक अन्य यूजर ने लिखा Beautiful as always 💕
देश-विदेश की ताजा खबरें पढ़ने और अपडेट रहने के लिए आप हमें Facebook Instagram Twitter YouTube पर फॉलो व सब्सक्राइब करें।