अलवर, राजस्थान। हरुमल तोलनी रंगमंच पर रुसी उपन्यासकार निकोलाई गोगोल की लघु कहानी ‘नाक’ का दिल्ली के थियेटर ग्रुप ‘प्रस्ताव’ ने बहुत ही बेहतरीन मंचन किया। कलाकारों के नाट्य मंचन ने दर्शकों का दिल जीत लिया। पूरा थियेटर तालियों के गड़गड़ाहट से गूंज उठा। यह नाटक समाज, प्रशासन और राजनीति में फैले भ्रष्टाचार और सबंधित कुरितियों और जीवन के मुख्य मुद्दों को उजागर करते हुए संदेश देता है कि सिर्फ़ चेहरे की ही नाक नहीं होती, नाक का भी एक चेहरा होता है। यह नाटक समाज के प्रमुख, गंभीर और बुनियादी मुद्दों से ध्यान भटकाने वाली बातों और लोगों पर ज़बरदस्त प्रहार करता है।
कहानी का नाट्य रुपांतरण अख़तर अली ने किया है और निर्देशिका शिल्पा वर्मा हैं। हातिम के किरदार में मुकेश झा, नजमा का किरदार शिल्पा वर्मा ने प्ले किया। सूत्रधार का किरदार मनु, मोहित चुग हवलदार और सचिव की भूमिका में रहे। देव ने पुलिस इंस्पेक्टर और अधिकारी की भूमिका निभायी।
व्यक्ति के किरदार में निशांत, निवेदिता और ऋषि चौहान रहे, जबकि अभिषेक ने एक्सपर्ट का किरदार निभाया। नाटक में संगीत और गायन की कमान सम्भाली शशांक यादव ने जिनका ढोलक पर साथ दिया अतीक खान ने।
प्रस्ताव, दिल्ली की इस प्रस्तुति में प्रकाश संचालन की कमान राज नारायण दीक्षित ने सम्भाली, मेक-अप आर्टिस्ट की भूमिका में अनुराधा रहीं। बता दें कि अलवर रंगम 2023, जो कि 75 नाटक करने का वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाने जा रहा है।
देखें तस्वीरें
देश-विदेश की ताजा खबरें पढ़ने और अपडेट रहने के लिए आप हमें Facebook Instagram Twitter YouTube पर फॉलो व सब्सक्राइब करें।