बिहार। राजकीय अभियंत्रण महाविद्यालय नवादा, बिहार के परिसर में धूमधाम से 74वां गणतंत्र दिवस और बसंत पंचमी मनाई गई। इस अवसर पर कॅालेज परिसर में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसकी शुरुआत संस्थान के प्राचार्य डॅा विनय कुमार चौधरी राष्ट्रध्वज फहरा कर किया। के साथ किया। इसके बाद छात्रों व सहायक प्राध्यापकों ने राष्ट्रगान गाया।
इस अवसर पर छात्रों को संबोधित करके हुए संस्थान के प्राचार्य ने कहा कि अपने संविधान का पालन करते हुए देश के प्रति अपने कर्तव्यों का निर्वहन भली-भांति करना चाहिए और देश के कानून का सम्मान करना चाहिए। हमें हमारे शहीदों को नमन करना चाहिए, जो हंसते-हंसते इस देश पर कुर्बान हो गए। यह देश हमेशा उनके बलिदान का ऋणी रहेगा। हम बच्चो का यह कर्तव्य है कि हमें उनके सपनों का भारत बनाना है।
संस्थान में धूमधाम से मना स्वरस्वती पूजा
राष्ट्रधर्म निभाने के बाद छात्रों ने कालेज के प्रांगण में बसंत पंचमी का पर्व मनाया गया। छात्रों ने माता सरस्वती की वंदना की। उसकेबाद कालेज के सभागार में छात्रों दारा सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए गए। जिसकी शुरुआत प्रो. शभेन्दु अमित के सम्बोधन के साथ हुई। छात्रों ने इस अवसर पर कॉलेज के हॉस्टल को बहुत ही खूबसूरती से सजाया।