Viral Video : आए दिन सोशल मीडिया पर कोई न कोई Video छाया रहता है। अभी हाल में एक और Video Viral हो रहा है, जिसकी चर्चा चारों तरफ हो रही है। वहीं दूसरी ओर लोग इसे काफी पसंद कर रहें है, क्योंकि इस Viral Video में राम भक्त हुनमान जी की भक्ति में लीन कुछ विदेशी भक्त नजर आ रहें है, जिन्होंने हनुमान चलीसा (Hanuman Chalisa) का पाठ कर सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया है। इस वीडियो की हर कोई सराहना कर रहा है। तो चलिए हम भी देखते है ये वीडियो और जानते है कि ये कहां का है…
यहां का है Viral Video
दरअसल, हम जिस Viral Video की बात कर रहें है वो वाराणसी (Varanasi) के संकटमोचन मंदिर का बताया जा रहा है, जहां ये विदेशी मेहमान हनुमान चालीसा का पाठ करते नजर आ रहे है। ये तबला-गिटार लिए हुनमान चलासी की चौपाईयां पढ़ते नजर आ रहें है।
विदेशी मेहमानों से हुनमान चालीसा सुन भक्त मंत्रमुग्ध
वायरल वीडियो में आप देखते सकते है कि कैसे विदेशी मेहमान गिटार बजाते हुए, बड़े ही सुरीले अवाज में हनुमान चालीसा का पाठ पढ़ रहें है, इन दोनों को पूरी तरह से हनुमान चालीसा की चौपाइयां कंठस्थ है, यानी याद है। इस वीडियो को देख हर कोई मंत्रमुग्ध हो गया है।
अब तक हजारों लोग देख चुके है ये वीडियो
इस वीडियो को @Lost_Girl_00 नाम के ट्विटर हैंडल से शेयर करते हुए लिखा गया है, विदेशियों ने वाराणसी के संकट मोचन हनुमान मंदिर में हनुमान चालीसा का पाठ किया। बता दें कि इस वीडियो को अबतक 94 हजार से अधिक लोग देख चुके है, और 2 हजार से ज्यादा लोग रिट्वीट कर चुके है।
देखें वीडियो
यूजर्स इस वीडियो को देख कई तरह के कमेंटस कर रहें है, एक यूजर ने लिखा कि श्री हनुमान चालीसा की सुंदर प्रस्तुति…. ऐसे कई तरह के रिएक्शन इस वीडियो पर लगातार आ रहे हैं।
[…] इससे पहले भी वायरल हो चुका है ऐसा वीडियो- Viral Video : राम भक्त HANUMAN की भक्ति में डूबे विद… […]