नशीली दवाओं के दुरुपयोग और अवैध तस्करी के खिलाफ पूरा विश्व 26 जून को अंतराष्ट्रीय दिवस मानता है। ऐसे में उत्तर प्रदेश के अपर आबकारी आयुक्त हरिश्चंद्र ने पूरे प्रदेश में रविवार को ड्राई डे घोषित किया है। रविवार को सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक शराब की दुकान और भांग की दुकान को पूरी तरह बंद करने का निर्देश जारी किया है।
नशीली दवाओं के दुरुपयोग और अवैध तस्करी के खिलाफ अंतरराष्ट्रीय दिवस पर शासन द्वारा 26 जून को प्रदेश की सभी शराब की दुकानें कुछ समय के लिए और भांग की दुकान पूरी तरह बंद करने का निर्णय लिया है। इस आशय का लेटर अपर आबकारी आयुक्त लाइसेंस एवं औषधि विभाग उत्तर प्रदेश हरिश्चंद्र ने जारी किया है।
यह लेटर सभी मंडलायुक्त, जिलाधिकारी, संयुक्त आबजारी आयुक्त और उप आबकारी आयुक्तों को भेजा गया है।