Sunday, December 15, 2024
spot_img
spot_img
HomeTrendingरेल मंत्रालय के साथ शेयर करें ट्रेन यात्रा का अनुभव, पाएं 10...

रेल मंत्रालय के साथ शेयर करें ट्रेन यात्रा का अनुभव, पाएं 10 हजार का इनाम जीतने का सुनहरा मौका, जानिए कैसे…

spot_img
spot_img
spot_img

रेल मंत्रालय (रेलवे वोर्ड) यात्रियों के लिए आम जनता व रेल कर्मियों के लिए ”रेल यात्रा वृत्‍तान्त प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। जिसके तहत रेलवे बोर्ड आपकों हजारों रूपए के इनाम जीतने का सुनहरा मौका दे रही है। तो आइए जानते है इस प्रतियोगिता के बारे में और कैसे आप इसमें हिस्सा लेकर जीत सकते है हजारों रूपए का इनाम।

दरअसल, रेल यात्राओं संबंधी अनुभव प्राप्त करने और उन अनुभवों के आधार पर रेलवे की सुविधाओं को बेहतर बनाने और उनमें हिंदी का प्रयोग बढ़ाने के उद्देश्‍य से अखिल भारतीय स्तर पर ‘रेल मंत्रालय ‘रेल यात्रा वृत्‍तान्त प्रतियोगिता करवाता है। इस प्रतियोगिता में कोई भी भारतीय नागरिक भाग ले सकता हैं। इस योजना के अंतर्गत प्रथम पुरस्‍कार पाने पर 10 हजार, दूसरा पुरस्‍कार 8 हजार, तीसरा पुरस्‍कार 6 हजार व प्रेरणा पुरस्‍कार 4 हजार का मिलेगा।

रेल यात्रा वृत्‍तांत हिंदी भाषा में होना चाहिए और कम से कम 3000 शब्दों व अधिकतम 3500 शब्‍दों तक होना चाहिए। डबल स्पेस में टाइप होने के साथ कागज के चारों तरफ कम से कम एक इंच का हाशिया छोड़ा गया होना चाहिए। पृष्‍ठ क्रमानुसार अंकित होने चाहिए। शब्‍दों में संख्‍या लिखी होने चाहिए। वृत्‍तांत के शुरू में कागज की एक पूरी शीट लागई जाए, जिस पर बड़े अक्षरों में नाम, पदनाम, आयु, कार्यालय, निवास का पता, मातृभाषा, मोबाइल नं, ई-मेल, वृत्‍तांत के शब्‍दों की संख्‍या आदि का लिखा जाना चाहिए।

इस योजना में भाग लेने के इच्‍छुक केंद्रीय व राज्‍य सरकार की सेवा में कार्यरत अधिकारियों व कर्मचारियों को इस आशय का घोषणा पत्र देना होगा कि उनके खिलाफ किसी प्रकार का सतर्कता/अनुशासन व अपील नियम से संबंधित मामला लंबित या विचाराधीन नहीं है। जो आवेदक सरकारी सेवा में नहीं है, उन्‍हें इस आशय का घोषणा-पत्र देना होगा कि उनके खिलाफ न तो किसी भी प्रकार का आपराधिक मामला चल रहा है और न ही वे किसी प्रकार की सजा भुगत रहे हैं ।

इसके अलावा सभी प्रतिभागियों को घोषणा-पत्र में यह भी उल्‍लेख करना होगा कि “संबंधित रेल यात्रा वृत्‍तांत मेरी मौलिक रचना है इसे किसी अन्‍य पुरस्‍कार योजना के अंतर्गत पुरस्‍कृत नहीं किया गया है। प्रतियोगी की कॅापी 31 अगस्त 2022 तक सहायक निदेशक, हिंदी (प्रशिक्षण), कमरा नं. 536-डी, रेल मंत्रालय (रेलवे बोर्ड), रायसीना रोड, नई दिल्ली-11000 के पते पर पहुंच जाना चाहिए।

spot_img
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img

Most Popular

spot_img

Recent Comments

Ankita Yadav on Kavya Rang : गजल