Cricket Commentary In Sanskrit : क्रिकेट एक ऐसा गेम है जिसका क्रेज हर आयु वर्ग में देखने को मिलता है। हर कोई इसे बड़े उत्साह के साथ इसे देखता है और क्रिकेट देखने का असली मजा तो कमेंट्री के साथ ही आता है। वैसे आपने देखा होगा कि क्रिकेट कमेंट्री ज्यादातर हिंदी और इंग्लिश यही दो भाषाओं में सुनने को मिलती है, क्योंकि ज्यादातर लोग इन भाषाओं को समझते है। लेकिन आप में से बहुत कम ही लोग ऐसे होंगे जिन्होंने संस्कृत में कमेंट्री सुनी हो। बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट से एक Video शेयर किया है, जिसमें कुछ बच्चे क्रिकेट खेल रहें है और संस्कृत में कमेंट्री की जा रही है। यह वीडियो PM को इतना पसंद आया कि उन्होंने इसे शेयर कर बड़ी ही मजेदार बात लिखी है, तो चलिए जानते है कि आखिर पीएम ने ऐसा क्या कैप्शन दिया है…
यहां हो रही थी संस्कृत में कमेंट्री
बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्विटर पर काफी एक्टिव रहते है, अभी हाल में उन्होंने एक वीडियो शेयर किया है जिसमें आप देख सकते है कि कुछ बच्चे क्रिकेट खेल रहे हैं और वीडियो बना रहा शख्स संस्कृत में कमेंट्री कर रहा है। यह वीडियो बेंगलुरु का है।
वीडियो में आप देख सकते है कि दो बच्चे क्रिकेट खेल रहे थे, वहीं दो लड़कियां छज्जे पर बैठकर मैच देख रही थीं। वीडियो बना रहे शख्स ने संस्कृत में कमेंट्री करते हुए लड़कियों से उनका नाम पूछा और मैच के बारे में भी जानकारी दी। वहीं वीडियो में बैटिंग कर बच्चे ने एक सुपर शॉट खेला और कमेंट्री कर रहे शख्स ने बड़े ही शानदार तरीके से संस्कृत में ही शॉट के बारे में बताया।
Video शेयर कर PM ने लिखी ये मजेदार बात
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को यह Video इतना पसंद आया कि उन्होंने इसे अपने ट्विटर हैंडल अकाउंट से शेयर करते हुए लिखा, ‘यह दिल जीतने वाला वीडियो है। ऐसी कोशिश करने वालों को सलाम। पिछले साल मन की बात के एक प्रोग्राम में मैंने काशी का ऐसा ही वीडियो शेयर किया था, मैं इसे भी शेयर कर रहा हूं।
पिछले साल PM ने वाराणसी का ऐसा Video किया था शेयर
बता दें कि पिछले साल हुई मन की बात के एक संस्करण पीएम मोदी ने Varanasi के क्रिकेट टूर्नामेंट के बारे में जानकारी दी थी, जहां संस्कृत में कमेंट्री होती है। उन्होंने इस टूर्नामेंट के दौरान संस्कृत में की गई कमेंट्री का ऑडियो सोशल मीडिया पर शेयर भी किया था और कहा था कि‘ काशी में होने वाले क्रिकेट टूर्नामेंट के मैचों के दौरान कमेंट्री संस्कृत में भी की जाती है।