प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के पहले ट्वीट कर देशवासियों से अपील की है कि सब मिलकर इसे सफल बनाएं और योग की लोकप्रियता को और बढ़ाएं। उन्होंने ट्वीट कर लिखा है कि ‘कल यानी 21 जून को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाया जाएगा। इस बार यह आयोजन ‘मानवता के लिए योग’ की थीम के तहत होगा। आइए, हम सब मिलकर इसे सफल बनाएं और योग की लोकप्रियता को और बढ़ाएं।’’ बता दें कि पीएम मोदी कल 21 जून अनंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर मैसूर पैलेस के मैदान में सामूहिक योग कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे।
इस बार मनाया जाएगा 8वां अंतरराष्ट्रीय योग दिवस
प्रधानमंत्री ने यह ट्वीट हिंदी और अंग्रेजी सहित कई भारतीय भाषाओं में किया। पीएम 21 जून को मनाए जाने वाले योग दिवस को लेकर पिछले कुछ दिनों से लगातार योग के विभिन्न फायदों के बारे में ट्वीट कर रहे हैं। इस बार 21 जून को आठवां अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाया जाएगा। पहला अंतरराष्ट्रीय योग दिवस 21 जून 2015 को मनाया गया था। मोदी इस बार अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर कर्नाटक के मैसूर पैलेस मैदान में सामूहिक योग कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे।
दुनिया में मानवीय रिश्तों के बीच संतुलन बनाता है योग
इस योग दिवस की थीम ‘मानवता के लिए योग’ ( yoga for Humanity) भी कोविड-19 के प्रभाव को देखते हुए चुनी गई है, क्योंकि कोरोना महामारी से ना सिर्फ हमारे शारीरिक स्वास्थ्य को नुकसान पहुंचा है बल्कि चिंता, अवसाद जैसी मनोवैज्ञानिक और मानसिक समस्याएं भी हुई हैं। ये समस्याएं मानवता के लिए सबसे बड़ी चुनौती हैं। वहीं योग करने से मात्र शरीर को स्वस्थ रखना या फिर दिमाग व शरीर के बीच संतुलन बनना नहीं है, बल्कि दुनिया में मानवीय रिश्तों के बीच संतुलन बनना भी है।