Sunday, December 15, 2024
spot_img
spot_img
HomeTrendingSun smiles : क्या आपने भी देखा स्माइल करता हुआ सूरज, NASA...

Sun smiles : क्या आपने भी देखा स्माइल करता हुआ सूरज, NASA ने कैप्चर की ये अद्भुत तस्वीर

spot_img
spot_img
spot_img

Sun smiles : जिस सूर्य को हम पृश्वीवासी आग का धधकता गोला समझते है, वो सूरज धरती पर जीवन का महत्वपूर्ण आधार है। हर रोज हमें सूर्य के अलग-अलग रूप रंग देखने को मिलते हैं, कभी ये गोलाकार, तो कभी अर्ध गोलाकार दिखाई देता है, तो वहीं रंग की बात करें कभी ये लाल, कभी नारंगी तो कभी पीले रंग का नजर आता है, लेकिन क्या आपने कभी सूरज को मुस्कुराते (Sun Smiles) हुए देखा है। शायद नहीं देखा होगा, लेकिन आज हम आपको सूर्य की कुछ ऐसी तस्वीर दिखाएंगे जिसमें आपको सूरज स्माइल करते हुए दिखाई देगा। ये तस्वीर सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है हैं, जिन्हें नासा के सेटेलाइट ने अपने कैमरे में कैप्चर किया है। इस तस्वीर को देख आप भी कहेंगे कि ये काफी अद्धभुत है, तो चलिए देखते है सूरज की ये मुस्कुराती हुई तस्वीर…

सूर्य को ‘मुस्कुराते हुए’ कैमरे में किया कैद

इस तस्वीर को देख आपको बिल्कुल ऐसा लगेगा जैसे सूरज काफी अच्छे मूड में। ये तस्वीर नासा के सेटेलाइट से गुरुवार की सुबह ली गई, जिन्हें नासा ने शेयर करते हुए लिखा है, ‘आज, नासा के सोलर डायनेमिक्स ऑब्जर्वेटरी ने सूर्य को ‘मुस्कुराते हुए’ कैमरे में कैद किया। पराबैंगनी प्रकाश में देखे जाने वाले, सूर्य पर इन काले धब्बों को कोरोनल होल के रूप में जाना जाता है और वे ऐसे क्षेत्र हैं जहां तेज सोलर हवाएं अंतरिक्ष में चलती है।

जानें क्या खास हैं इस तस्वीर में

इस तस्वीर को अगर आप ध्यान से देखें तो ऐसा लग रहा है कि वो आपकी की ओर देखकर मुस्कुरा रहा है। नासा की सोलर डायनेमिक्स ऑब्जर्वेटरी से खींची गई इस तस्वीर को देखकर ऐसा लग रहा है कि उसकी दो गहरी आंखें हैं, एक गोल नाक और एक खुश करने वाली स्माइल है।

2014 में कैप्चर हुई थी सूरज की हेलोवीन तस्वीरें

बता दें कि, सोलर डायनेमिक्स ऑब्जर्वेटरी (SDO) को साल 2010 में नासा ने लॉन्च किया था। तब से ये अंतरिक्ष में घूम रहा है और सूरज की गतिविधियों पर नजर रख रहा है। इसका इस्तेमाल अंतरिक्ष के मौसम की स्टडी करने और तारे की चमक और विस्फोट को ट्रैक करने के लिए किया जाता है। आपको 2014 की एक और तस्वीर याद होगी, जब सूरज को हेलोवीन-वाई जैक-ओ-लालटेन की चेहरे की तरह देखा गया था, तब ये देखने में थोड़ा डरावना लग रहा था।

spot_img
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img

Most Popular

spot_img

Recent Comments

Ankita Yadav on Kavya Rang : गजल