Sunday, December 15, 2024
spot_img
spot_img
HomeTrendingरिलीज हुआ एक विलेन रिटर्न्स का 'ना तेरे बिन' लेटेस्ट लव सॅान्ग

रिलीज हुआ एक विलेन रिटर्न्स का ‘ना तेरे बिन’ लेटेस्ट लव सॅान्ग

spot_img
spot_img
spot_img

बॉलीवुड सुपरस्टार जॉन अब्राहम (John Abraham) और दिशा पाटनी की अपकमिंग फिल्म एक विलेन रिटर्न्स का नया सॉन्ग ना तेरे बिना (Naa Tere Bina) रिलीज हो चुका है। बता दें कि गुरुवार को मेकर्स की ओर से इस गाने की रिलीज डेट की घोषणा की गई थी। जिसके बाद आज शुक्रवार को ये गाना रिलीज किया गया है। इससे पहले एक विलेन रिटर्न्स (Ek Villain Returns) के कई गाने लॉन्च किए जा चुके हैं। बता दें कि रिलीज के एक घंटे में ही इस गाने पर 4.5 लाख से ज्यादा व्यूज आ चुके हैं।

लव सॉन्ग है एक विलेन रिटर्न्स का ये गाना

दरअसल, एक विलेन रिटर्न्स का ये लेटेस्ट ना तेरे बिना एक लव सॉन्ग है। इस गाने को सुनने के बाद आपको यकीनन गर्लफ्रेंड की याद आ जाएगी। वहीं ना तेरे बिना गाने में बॉलीवुड एक्टर और दिशा पाटनी के बीच रोमांस भरपूर दिखाया गया है। साथ ही इन दोनों कलाकारों के बीच जबरदस्त कैमिस्ट्री भी दिखाई गई है, एक विलेन रिटर्न्स के इस लेटेस्ट सॉन्ग को हिंदी सिनेमा के मशहूर सिंगर अल्तमश फरीदी ने अपनी जादुई आवाज दी है। साथ ही तनिष्क बागची ने शानदार म्यूजिक दिया है। सोशल मीडिया पर दिशा और जॉन का ये गाना काफी तेजी से छा रहा है।

एक विलेन रिटर्न्स के ये गाने हो चुके हैं हिट

बता दें कि ना तेरे बिना से पहले एक विलेन रिटर्न्स के कई शानदार गाने पहले ही रिलीज किया जा चुके हैं, जिनमें तेरी गलियां रिटर्न्स, दिल और शामत शामिल हैं। ये गाने इन दिनों लोगों के जुबान पर छाए हुए हैं। ऐसे में उम्मीद है कि एक विलेन रिटर्न्स (Ek Villain Returns) का यह लेटेस्ट सॉन्ग ना तेरे बिना (Naa Tere Bina) भी लोगों को काफी पसंद आएगा।

spot_img
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img

Most Popular

spot_img

Recent Comments

Ankita Yadav on Kavya Rang : गजल