सेना में भर्ती की अग्निपथ योजना (Agnipath Scheme) के विरोध में बिहार से उठे बवाल की आग अब धीरे-धीरे पूरे राज्यों में फैल रही है। जगह-जगह उपद्रवी सड़कों पर इसका विरोध कर रहे है, कई जगहों पर उनका प्रदर्शन हिंसक हो गया है। इसे लेकर सबसे ज्यादा सरकारी संपत्ति को निशाना बनाया और उन्हें नुकसान पहुंचा जा रहा हैं। इसमें सबसे ज्यादा नुकसान रेलवे (Railway) को पहुंचाया जा रहा है। उपद्रवियों ने अबतक कई ट्रेनों को आग के हवाले कर दिया है। क्या आप जानते है कि एक ट्रेन की कुल कीमत कितनी होती है और उसे आग लगाने से देश का कितना नुकसान होता है? तो आइए जानते है इन सभी सवालों का जवाब।
दरअसल, रेलवे को देश की लाइफलाइन कहा जाता है और यही वजह है कि जब भी कोई धरना प्रदर्शन होता है तो प्रदर्शनकारी सबसे ज्यादा रेलवे को ही निशाना बनाते हैं। ऐसा करके प्रदर्शनकारी सरकार का ध्यान अपनी तरफ खींचना चाहते हैं।
यह भी पढ़े- मिर्जापुर के फैंस का इंतजार खत्म, जल्द ही आने वाला है सीजन-3
ट्रेन के दो हिस्से होते हैं इंजन और कोच। इंजन ट्रेन का सबसे महंगा हिस्सा होता है। ट्रेन का इंजन बनाने में करीब 20 करोड़ रुपये का खर्च आता है। सूत्रों के मुताबिक एक डुअल मोड लोकोमोटिव (dual-mode locomotive) की कीमत करीब 18 करोड़ रुपये होती है जबकि 4500 हॉर्सपावर के डीजल लोकोमोटिव की कीमत करीब 13 करोड़ रुपये बैठती है। इंजन की कीमत उसकी क्षमता पर निर्भर करती है।
यह भी पढ़े-अगर आप भी है मोमोज खाने शौकीन, तो एक बार जरूर पढ़े एम्स की ये चेतावनी
ट्रेन की कुल लागत
यह यात्रियों की सुविधा के अनुसार अलग-अलग तरह के कोच होते हैं। इन सुविधाओं के अनुसार इनकी कीमत होती है। स्लीपर (Sleeper), एसी (AC) और जनरल कोच (General coach) अलग-अलग होते हैं। एक एसी कोच को बनाने की लागत करीब दो करोड़ रुपये से अधिक होती है। स्लीपर कोच बनाने की कीमत 1.25 करोड़ रुपये बैठती है जबकि जनरल कोच बनाने का खर्च करीब एक करोड़ रुपये आता है।
एक एक्सप्रेस ट्रेन में 22 से 24 डिब्बे होते हैं। इस लिहाज से 24 डिब्बों की कीमत दो करोड़ रुपये प्रति कोच के हिसाब से 48 करोड़ रुपये बैठती है। अगर इसमें इंजन की कीमत भी जोड़ दी जाए तो एक पूरी ट्रेन करीब 68 करोड़ रुपये होती है। इसी तरह सामान्य से एक्सप्रेस ट्रेन बनाने का खर्च 50 करोड़ रुपये से 100 करोड़ रुपये के बीच आती है। बता दें कि, वंदे भारत (Vande Bharat) जैसी अत्याधुनिक ट्रेनों की कीमत करीब 110 करोड़ रुपये है।