बिहार में नीतीश कुमार द्वारा भाजपा से गठबंधन तोड़ने के बाद राजद के साथ बनाई नई सरकार का आज विस्तार हो गया। राज्यपाल फागू चौहान ने राजभवन में आयोजित एक समारोह में कुल 31 विधायकों को मंत्री पद की शपथ दिलाई। वहीं इसी बीच केंद्रीय मंत्री और बीजेपी नेता गिरिराज सिंह ने नीतीश कुमार पर जमकर तीखा प्रहार किया। उन्होंने नीतीश की तुलना अमरलता के वृक्ष से कर डाली। उन्होंने कहा कि, ‘नीतीश कुमार कई वर्षों से मुख्यमंत्री बने हुए हैं, लेकिन आज तक वह अमरलता ही हैं.. वे वृक्ष नहीं बन सके हैं।’ उन्होंने कहा कि अमरलता हमेशा दूसरे पेड़ों पर ही लद जाता है और उसके पत्तों को ढक देता है और उसे खुद का रंग ही दिखता है…
20 लाख रोजगार के वादे पर भी सवाल खड़े किए
वहीं गिरिराज ने नीतीश कुमार के 20 लाख रोजगार के वादे पर भी सवाल खड़े किए, उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार का कॉम्पिटिशन अपने भतीजे से है और सत्ता की चाभी भतीजे के पास है। गिरिराज सिंह ने ट्विटर पर नीतीश कुमार का एक पुराना वीडियो शेयर किया है इस वीडियो के कैप्शन में गिरिराज सिंह ने लिखा, ‘नीतीश कुमार ने 2020 के विधानसभा चुनाव के दौरान वीडियो बयान में कहा कि 10 लाख नौकरियां कैसे दी जाएंगी और वे कैसे वेतन देने में कामयाब रहेंगे।’
वहीं आरजेडी के प्रवक्ता मनोज झा ने भी भाजपा पर पलटवार किया है उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार के महागठबंधन में आने के बाद से बिहार की तस्वीर एकदम बदल गई है।
नीतीश सरकार के मंत्रिमंडल का मंगलवार को विस्तार
बता दें कि 16 अगस्त को बिहार की नीतीश सरकार के मंत्रिमंडल का मंगलवार को विस्तार हुआ। राज्यपाल फागू चौहान राजभवन में 31 मंत्रियों को उनके पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई। महागठबंधन की इस सरकार में राजद को सबसे ज्यादा प्रतिनिधित्व मिला है। उसके कोटे से 16 मंत्रियों ने शपथ ली है जबकि जद-यू से 11 मंत्रियों को शपथ दिलाई गई। कांग्रेस से दो लोगों को मंत्री बनाया गया है। मांझी की पार्टी हम से एक सदस्य और एक निर्दलीय को मंत्र बनाया गया है।
डिप्टी सीएम तेजस्वी को स्वास्थ्य सहित चार विभागों की जिम्मेदारी
सीएम नीतीश कुमार के पास गृह सहित पांच मंत्रालयों का प्रभार रहेगा जबकि डिप्टी सीएम तेजस्वी को स्वास्थ्य सहित चार विभागों की जिम्मेदारी दी गई है। तेजस्वी के बड़े भाई एवं राजद नेता तेज प्रताप यादव को वन एवं पर्यावरण मंत्रालय का प्रभार मिला है। इस पार शिक्षा मंत्रालय का विभाग राजद के कोटे में है तो वित्त मंत्रालय जद-यू के हिस्से आया है। भाजपा-जदयू की सरकार में वित्त मंत्रालय भगवा पार्टी के पास था।
RJD की ओर से 16 विधायकों ने मंत्री पद की शपथ ली
राष्ट्रीय जनता दल की ओर से 16 विधायकों ने मंत्री पद की शपथ ली जबकि जनता दल यूनाइटेड के 11 विधायकों को मंत्री बनाया गया है। इनमें नीतीश ने सभी पुराने मंत्रियों को अपनी कैबिनेट में जगह दी है। वहीं कांग्रेस के दो विधायक मंत्री बनाए गए हैं जबकि हम को एक और एक निर्दलीय विधायक को मंत्री पद मिला है।
नीतीश कुमार ने कब छोड़ा बीजेपी का साथ
बिहार में नीतीश कुमार ने नौ अगस्त को राष्ट्रीय जनतांत्रित गठबंधन (NDA) से अलग होने की घोषणा की थी. इसके बाद से उन्होंने मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया था. बाद में उन्हें आरजेडी, कांग्रेस और वाम दलों के गठबंधन ने अपना नेता चुन लिया था. इसके बाद उन्होंने राज्यपाल के पास जाकर सरकार बनाने का दावा पेश किया था. उनका दावा था कि उन्हें सलात दलों के 164 विधायकों का समर्थन हासिल है. पूर्व मुख्यमंत्री जीतनराम माझी के हिंदुस्तानी अवामी मोर्चा (हम) ने भी नीतीश कुमार को समर्थन दिया है. उसके चार विधायक हैं. नीतीश कुमार और तेजस्वी यादव ने 10 अगस्त को मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री पद की शपथ ली थी.