Friday, September 20, 2024
spot_img
spot_img
HomeTrendingडिप्टी CM मनीष सिसोदिया का दावा, बोले- दो-चार दिन में मुझे कर...

डिप्टी CM मनीष सिसोदिया का दावा, बोले- दो-चार दिन में मुझे कर लेंगे गिरफ्तार

spot_img
spot_img
spot_img

शराब नीति घोटाले में केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (CBI) द्वारा की गई छापेमारी के बाद दिल्ली (Delhi) के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया (Deputy CM Manish Sisodia) ने शनिवार को मीडिया से बातचीत की। सिसोदिया ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि कल मेरे घर सीबीआई (CBI) के अधिकारी आए थे। उन्होंने दफ्तर और घर पर रेड (Raid) की थी। मैं व्यक्तिगत तौर पर सीबीआई अधिकारियों का धन्यवाद करना चाहता हूं, जिन्होंने अच्छे ढंग से व्यवहार और जांच किया। सारे अधिकारी बहुत अच्छे थे। उनको ऊपर से आदेश हैं, तो उन्हें उसका पालन करना है। उन्होंने दावा किया कि अगले 2-4 दिनों में उन्हें जेल भेजा जा सकता है। प्रेस वार्ता में डिप्टी सीएम ने कहा- “मुझे जेल भेजने की तैयारी की जा रही है।

डीप्टी सीएम ने विवादित आबकारी नीति पर सिसोदिया ने कहा कि यह नीति देश की सबसे बेस्ट एक्साइज पॉलिसी है, जिसे लेकर यह विवाद खड़ा किया जा रहा है। अगर दिल्ली के उपराज्यपाल साहब ने 48 घंटे पहले उस नीति को हटाने की साजिश के तहत अपना फैसला नहीं बदला होता तो आज दिल्ली को 10,000 करोड़ रुपए का फायदा होता।

आप की तारीफ नहीं पचा पा रही बीजेपी

आबकारी नीति में कथित घोटाले को बकवास बताते हुए डिप्टी सीएम ने कहा कि गुजरात में 10 हजार करोड़ रुपये की एक्साइज की चोरी हो रही है। उन्होंने कहा कि शराब का घोटाला, करप्शन मुद्दा है ही नहीं। सिसोदिया ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी, आम आदमी पार्टी की तारीफ नहीं पचा पा रही है। मेरे खिलाफ हो रही कार्रवाई इस बात का संकेत है कि वह सीएम अरविंद केजरीवाल और उनकी सरकार की नीतियों से डरते हैं।

2024 का चुनाव केजरीवाल बनाम मोदी होगा

उन्होंने आरोप लगाया कि केंद्र सरकार और बीजेपी चाहती है कि वह दिल्ली के स्वास्थ्य और शिक्षा मॉडल को आगे बढ़ने से रोकना चाहते हैं। डिप्टी सीएम ने कहा कि वह सीएम अरविंद केजरीवाल को आगे बढ़ने से रोकना चाहते हैं। उन्होंने कहा “2024 का चुनाव केजरीवाल बनाम मोदी होगा।

इसके अलावा डिप्टी सीएम सिसोदिया ने कल अमेरिका के सबसे बड़े अखबार न्यूयॉर्क टाइम्स में एक खबर छपी थी जिसमें दिल्ली के एजुकेशन मॉडल को फ्रंट पेज पर कवर किया गया। भारत के एजुकेशन मॉडल में दुनिया के सबसे बड़े अखबारों को ऐसा दिख रहा है जिससे दुनिया प्रेरित हो सके, यह गर्व की बात है। इसी अखबार के फ्रंट पेज पर डेढ़ साल पहले कोरोना के समय, गंगा में बहाई गई लाखों लाशों की तस्वीर छपी थी, इसपर हमें शर्म आई थी। अब जो खबर छपी है, वह मेरी उपलब्धि नहीं है, दिल्ली के टीचर्स और बच्चों की मेहनत है। कल मेरे घर CBI के ऑफिसर आए थे, सचिवालय में मेरे ऑफिस में भी रेड की. सभी अच्छे थे, ऊपर के ऑर्डर से उनसे यह सब कराया जा रहा है। मैं उनका धन्यवाद करना चाहता हूँ मेरे परिवार के साथ अच्छे व्यवहार से उन्होंने सर्च किया।’

केजरीवाल कट्टर ईमानदार

उप मुख्यमंत्री ने कहा, ‘इन्हें शराब पॉलिसी में चोरी या घोटाले की चिंता नहीं है, चिंता होती तो CBI का दफ्तर गुजरात मे शिफ्ट हो जाता. प्रधानमंत्री ने जिस हाइवे का उद्घाटन किया था, वो 5 दिन में धंस गया, करोड़ों का घोटाला हुआ, अगर घोटाला मुद्दा होता तो सीबीआई उसकी जांच कर रही होती। इनकी परेशानी है कि अरविंद केजरीवाल जिस तरह देशभर में नाम बनाते जा रहे हैं, उससे ये परेशान हैं। इस कार्रवाई के जरिए ये हमारे यहां रेड डाल रहे हैं।अरविंद केजरीवाल की सबसे बड़ी ताकत है कि वे कट्टर ईमानदार हैं, उन्हें काम करना आता है, उन्होंने एजुकेशन, हेल्थ ठीक करके दिखा दिया।आज उनकी वजह से भारत का नाम रौशन हो रहा है. और आज उनके हेल्थ मिनिस्टर एजुकेशन मिनिस्टर के यहां छापे मारे जा रहे हैं।’

मोदीजी अच्छे काम को रोकना चाहते हैं

सिसोदिया ने कहा, ‘मैंने भ्रष्टाचार नहीं किया, बस यह किया है कि मैं अरविंद केजरीवाल का एजुकेशन मिनिस्टर हूं, दो-चार दिन में मुझे भी गिरफ्तार कर लेंगे। अरविंद केजरीवाल और नरेंद्र मोदी में यही फर्क है, केजरीवाल अच्छे काम की प्रशंसा करते हैं, उससे सीखते हैं। मोदीजी अच्छे काम को रोकना चाहते हैं। दो दिन पहले अरविंद केजरीवाल ने मेक इंडिया नम्बर वन कैम्पेन लॉन्च किया. इसपर मोदीजी को भी गर्व होना चाहिए था, सपोर्ट करना चाहिए था। लेकिन इसके दो दिन के अंदर मोदीजी ने केजरीवाल के एजुकेशन मिनिस्टर पर रेड करा दी।

मोदी जी दोस्तों के बारे में सोचते हैं

उन्होंने आगे कहा कि केजरीवाल आम लोगों के लिए 24 घण्टे सोचते हैं, मोदीजी अपने चंद दोस्तों के बारे में सोचते हैं, यह सोचते हैं कि कैसे सरकारें गिराई जाएं। 2024 का चुनाव आम आदमी पार्टी वर्सेज भाजपा होने जा रहा है. अबतक लोग पूछते थे कि मोदी वर्सेज कौन… आज पूरा देश अरविंद केजरीवाल की ओर देख रहा है। हम भगत सिंह की संतान हैं, टूटने वाले नहीं हैं, हमें नहीं तोड़ पाओगे. जेल भी जाएंगे लेकिन बच्चों के लिए स्कूल बनवाना नहीं छोड़ेंगे।’

spot_img
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img

Most Popular

spot_img

Recent Comments

Ankita Yadav on Kavya Rang : गजल