केन्द्र सरकार द्वारा सेना में नई भर्ती को लेकर लाई गई अग्निपछ योजना को लेकर जहां एक तरफ पूरे देश में जगह-जगह भारी विरोध प्रदर्शन हो रहा है। तो वहीं दूसरी तरफ इसे लेकर लगातार विपक्षी केन्द्र सरकार पर हमला बोल रहे। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने भी अग्निपथ योजना को लेकर मोदी सरकार को आड़े हाथो लेते हुए जमकर हल्ला बोला और कहा कि कि केन्द्र सरकार ने कहा था कि हम नौकरियां देंगे लेकिन ये अग्निपथ के नाम पर एक लोलीपोप पकड़ा रहे है। इसके बाद विधानसभा में ममता बनर्जी के खिलाफ बीजेपी ने भारी प्रदर्शन किया और जय श्रीराम के नारे लगाए।
अग्निपथ के नाम पर देश में लगाई जा रही आग- ममता
ममता बनर्जी ने विधानसभा में आगे कहा कि इस योजना के नाम पर देश में आग लगाई जा रही है। मैं अल्पसंख्यक को अनुरोध करूंगी कि वो बीजेपी की साजिश में ना आए। जो रेजीमगर, हावड़ा और डोमकल नबद्वीप में जो हुआ हम उसका खंडन करते है।
ममता बनर्जी ने शुभेंदु अधिकारी पर हमला बोलता हुए कहा कि मिदनापर में नौकरी कैसे दी गई है ये मैं बखूबी जानती हूं। उन्होंने आगे कहा कि 2024 में एक एक व्यक्ति बुलडोज़र बनेगा और इनकी सरकार को बाहर कर देगी। स्कूल विभाग में हम नई नौकरियों की व्यवस्था कर रहे है।
अग्निपथ के बच्चों को सिक्योरिटी गार्ड बनाएंगे- ममता
वहीं बंगाल की सीएम ने बीजेपी नेता कैलाश विजयवर्गीय के अग्निपथ पर दिए बयान को लेकर भी उन्हें आड़े हाथों लिया। उन्होंने कहा कि अग्निपथ के बच्चों को सिक्योरिटी गार्ड बनाएंगे। इसके साथ ही, उन्होंने कहा कि शुभेंदु पर तंज कसते हुए कहा कि मोन्दारमनी का नाम दादमोना हो गया। किस चीज की एवज़ में दादमोनी ने नौकरी दी। खाने के आदत हो गई तो अब सभी को सीबीआई की धमकी देते है।
सेना में बीजेपी काडर को भर्ती करने की कोशिश
बंगाल सीएम ने आगे कहा कि सौ दिन की मजदूरी का भी पैसा केन्द्र सरकार नहीं दे रही है। उन्होंने कहा कि ब्रिज बनाने से पहले लोगों को खाना देना ज्यादा जरूरी है। ऐसी कई घटनाएं को सुनने को मिल रही है जहां बीएसएफ हमारी जनता को परेशान कर रही है। उन्होंने आगे कहा कि ये धर्म नही है और ये जो हो रहा है वो भी धर्म की राजनीति नही है। भारत और पाकिस्तान और बांग्लादेश जब एक थे तब भी ऐसा नहीं था। हम आज ये सब क्या कर रहे है। ममता ने कहा कि ये सेना में बीजेपी काडर को भर्ती करने की कोशिश है। अग्निपथ के नाम पर देश में आग लगाई जा रही है।