सुष्मिता सेन (Sushmita Sen) इन दिनों अपनी लव लाइफ को लेकर खूब चर्चा में हैं। जबसे ट्विटर पर बिजनेसमैन ललित मोदी ने सुष्मिता को अपनी बेटरहाफ बताकर शादी करने का ऐलान किया है, तब से सोशल मीडिया पर इनके लव अफेयर को लेकर तरह-तरह की बातें हो रही हैं। इसके बाद अब आखिरकार बॉलीवुड अभिनेत्री सुष्मिता सेन ने अपने अफेयर को लेकर चुप्पी तोड़ी है। सुष्मिता सेन ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट किया है जिसमें वो अपनी दोनों गोद ली बेटियों अलीसा और रेनी के साथ नजर आ रही हैं।
सुष्मिता सेन ने इस पोस्ट के कैप्शन में लिखा कि- ‘मैं अपनी खुशियों की जगह पर हूं। अभी शादी नहीं की है… कोई अंगूठी नहीं है… सिर्फ बिना शर्त के प्यार से घिरी हुई हूं। पर्याप्त क्लेरिफिकेशन दिया जा चुका है। अब मैं अपनी जिंदगी और काम पर वापस लौट चुकी हूं। मेरी खुशियों को हमेशा शेयर करने के लिए धन्यवाद। जो नहीं करते उन्हें हमेशा #NOYB…। आप सभी को मेरा प्यार…।’
सुष्मिता सेन और ललित मोदी एक दूसरे को डेट कर रहे हैं। जिसकी वजह से हर किसी को यह लगने लगा कि ललित मोदी और सुष्मिता सेन ने एक दूसरे से शादी कर ली है। लेकिन बाद में एक और ट्वीट करते हुए उन्होंने यह जानकारी दी थी वह दोनों फिलहाल एक दूसरे को डेट कर रहे हैं। ललित मोदी से पहले सुष्मिता सेन अपने कश्मीरी बॉयफ्रेंड रोहमन शॉल को लेकर सुर्खियों में छाई रहती थीं।
बता दें, ललित मोदी ने अक्टूबर 1991 में मीनल मोदी से शादी की थी। ललित और मीनल मोदी के दो बच्चे आलिया मोदी और रुचिर मोदी हैं। लेकिन कैंसर से साल 2018 में मीनल की मौत हो गई थी।