Viral Video : सोशल मीडिया पर आए दिन कोई न कोई वीडियो चर्चा में रहता है, अभी हाल में एक और वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें एक रशियन बच्ची को ना केवल फर्राटेदार हिंदी बोलते हुए देखा जा रहा बल्कि वो हनुमान चालीसा (Hanuman Chalisa) का पाठ करते हुए भी नजर आ रही है। इस वीडियो को जहां एक ओर लोग पसंद कर रहें है, तो वहीं दूसरी ओर इस Russian बच्ची की हिंदी भाषा पर पकड़ और ऐसे हुनमान चालीसा का पाठ करते देख हैरान भी हो रहें है। ये वीडियो उन तमाम भारतीय माता-पिता को यह संदेश भी दे रहा जो आधुनिकता की चकाचौंध में अपने बच्चों को भारतीय संस्कृति और परंपराओं से दरकिनार करते जा रहें है। आइए हम भी इस बच्ची के वीडियो देखते है…
रशियन बच्ची ने हनुमान चालीसा का पाठ कर सभी को चौंकाया
दरअसल, यह वायरल वीडियो रूस की एक 7 वर्षीय बच्ची Kristina का है, जो इतनी छोटी सी उम्र में कई मंत्र जानती है और भारतीय संस्कृति से काफी प्रभावित है। ये बच्ची बहुत अच्छी हिंदी भी बोल लेती है और इसे हनुमान चलीसा अच्छे से कंठस्थ है।
बच्ची ने बताया भारत आकर क्या-क्या सीखा
इस वीडियो को YouTuber गौतम खट्टर ने अपने ट्वीटर हैंडल अकाउंट से शेयर किया है। जिसमें वो इस बच्ची का इंटरव्यू लेते दिखाई दे रहे है। इस वीडियो में आप देख सकते है कि कैसे बच्ची हिंदी में बात करती नजर आ रही है। वो गौतम खट्टर को हिंदी भाषा में अपना नाम बता रही है और जब वो उससे सवाल करते है कि आपने भारत में आकर क्या-क्य़ा सीखा तो इसपर क्रिस्टीना उन्हें बता रही कि उसने यहां आने के बाद न केवल हिंदी सीखी है, बल्कि उसने हारमोनियम सीखा, कई मंत्र भी सीखे।
क्रिस्टीना ने सुनाया हनुमान चालीसा
इसके बाद उसने गौतम को बताया कि वो बड़ी होकर भारत में शादी भी करेंगी। वीडियो में आप देख सकते है कि क्रिस्टीना के पास एक डायरी है, जिसे लेकर गौतम ने उनसे सवाल पूछा कि इसमें आप क्या लिखती है, तो Kristina ने बताया कि इसमें वो मंत्र लिखती है। इसके बाद क्रिस्टीना ने हनुमान चालीसा का पाठ सुनाया।
वीडियो को लोग कर रहें काफी पसंद
बता दें कि ये वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा, लोग इसे बहुत पसंद कर रहें है और क्रिस्टीना की जमकर तारीफ भी कर रहें है। वहीं इस वीडियो पर एक से एक प्रतिक्रियाएं भी दे रहें है, एक यूजर ने वीडियो पर कंमेट करते हुए लिखा ऐसे बच्चे को धन्यवाद जो खुद तो दूसरों के संस्कृति को समझ रही हीं है और अपनी संस्कृति को भी समझाने के काम आयेगी।
इससे पहले भी वायरल हो चुका है ऐसा वीडियो- Viral Video : राम भक्त HANUMAN की भक्ति में डूबे विदेशी मेहमान, भजन से ऐसा बांधा समा की लोग हुए मंत्रमुग्ध