Wednesday, January 1, 2025
spot_img
spot_img
HomeTop Newsनागपंचमी पर योगी सरकार ने किया खास ऐलान, पर्यटकों के लिए चिड़ियाघर...

नागपंचमी पर योगी सरकार ने किया खास ऐलान, पर्यटकों के लिए चिड़ियाघर का शुल्क किया आधा

spot_img
spot_img
spot_img

सनातन धर्म में नागपंचमी त्योहार का विशेष महत्व होता है। इस पावन पर्व पर योगी सरकार ने पूर्वांचल के लोगों को खास सौगात दी है। इस दिन नाग देवता के दर्शन की प्राचीन परंपरा है। इस दिन नाग के दर्शन को शुभ माना जाता है। इसी परंपरा को ध्यान में रखते हुए योगी सरकार ने गोरखपुर के चिड़ियाघर में सर्पों, खासकर नाग देवता के दर्शन के लिए खिड़की से टिकट लेने पर 50 फीसदी के रियायत की घोषणा की है।

बता दें कि नागपंचमी का त्योहार प्रत्येक वर्ष सावन के महीने में शुक्ल पक्ष की पंचमी को मनाया जाता है। इस खास मौके पर योगी सरकार ने शहीद अशफाक उल्ला खां प्राणी उद्यान चिड़ियाघर का टिकट दर आधा कर दिया है, जिससे अधिक से अधिक लोग चिड़ियाघर जाकर नाग देवता (कोबरा) के दर्शन कर सकें। मंगलवार (2 अगस्त) को चिड़ियाघर आने वाले पयर्टकों में से 12 साल की उम्र से अधिक और 18 साल की उम्र तक के बच्चों के लिए 12.50 रुपये, जबकि 18 साल से अधिक उम्र के पयर्टकों के लिए सिर्फ 25 रुपये चुकाने होंगे।

29 जुलाई को की गई घोषणा

आपको बता दें कि 29 जुलाई को विश्व बाघ दिवस पर गोरखपुर को अंतरराष्ट्रीय सेमिनार की पहली बार मेजबानी मिली थी। इस कार्यक्रम के दौरान वन-पर्यावरण, जन्तु उद्यान एवं जलवायु परिवर्तन राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) डॉ अरूण कुमार सक्सेना ने नागपंचमी पर ‘शहीद अशफाक उल्ला खां प्राणी उद्यान का प्रवेश शुल्क आधा करने के निर्देश दिए थे। उनकी घोषणा पर पर्यावरण विभाग के अपर मुख्य सचिव मनोज सिंह ने नागपंचमी के शुभ अवसर पर आम जनमानस को सर्पों के दर्शन के लिए खिड़की से टिकट लेने पर 50 प्रतिशत की छूट देने का निर्णय लिया है।

उन्होंने इस संबंध में लिखित दिशा-निर्देश भी जारी कर दिए हैं। प्राणी उद्यान के निदेशक डॉ एच राजा मोहन ने बताया कि शासन की अनुमति मिल चुकी है. मंगलवार को प्राणी उद्यान का प्रवेश शुल्क आधा लिया जाएगा।

spot_img
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img

Most Popular

spot_img

Recent Comments

Ankita Yadav on Kavya Rang : गजल