Varanasi : एसीपी दशाश्वमेध अवधेश कुमार पांडेय ने बुधवार को 73 व्हील चेयर संचालकों के साथ दशाश्वमेध थाने में बैठक की। इस दौरान वाराणसी आने वाले बुजुर्ग, बीमार और अशक्त श्रद्धालुओं को गोदौलिया और गिरजाघर चौराहा से विश्वनाथ धाम तक जाने-आने के लिए किराया निर्धारित किया गया।
इस दौरान एसीपी दशाश्वमेध ने व्हील चेयर संचालकों की सहमति से अलग-अलग स्थान आने-जाने का रेट फिक्स किया गया है। साथ ही कहा कि विश्वनाथ धाम, दशाश्वमेध घाट और कालभैरव मंदिर व्हील चेयर से जाने-आने वाले श्रद्धालुओं से विनम्र व्यवहार करें।
उन्होंने आगे कहा कि यदि किसी के भी द्वारा श्रद्धालुओं से मनमानी कीमत वसूलने और दुर्व्यवहार की शिकायत आती है तो कानूनी कार्रवाई की जाएगी। इस दौरान एसीपी दशाश्वमेध ने सभी व्हील चेयर संचालकों का नाम, पता और मोबाइल नंबर भी रजिस्टर किया।
जानें, निर्धारित रेट
- गिरजाघर या गोदौलिया चौराहे से दशाश्वमेध घाट तक जाना, आरती देखना और वापसी – 300 रुपए
- गिरजाघर या गोदौलिया चौराहे से श्री काशी विश्वनाथ का दर्शन और वापसी – 400 रुपए
- गिरजाघर या गोदौलिया चौराहे से कालभैरव बाबा का दर्शन और वापसी – 600 रुपए