Sunday, December 15, 2024
spot_img
spot_img
HomeTop NewsUP ATS की वाराणसी टीम ने इंटर स्टेट जाली नोट तस्कर गैंग...

UP ATS की वाराणसी टीम ने इंटर स्टेट जाली नोट तस्कर गैंग के सदस्य को एक लाख की इंडियन फेक करेंसी के साथ किया गिरफ्तार

spot_img
spot_img
spot_img

वाराणसी। यूपी एटीएस की वाराणसी टीम को मंगलवार को बड़ी कामयाबी हासिल हुई। टीम ने 25 हजार के इनामी व इंटर स्टेट जाली नोट तस्कर गैंग (FICN) के शातिर सदस्य दीपक म॔डल को 1,00000 रुपये के इंडियन फेक करेंसी के साथ गिरफ्तार किया। इसे प्रयागराज जिले से अरेस्ट किया गया। जिसके बाद वहां के शाहगंज थाने में इसके खिलाफ धारा 489बी/489सी के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है।

पकड़ा गया दीपक पश्चिम बंगाल के मालदा जिले के जोयनपुर थाना क्षेत्र के वैभव नगर का रहने वाला है और इसकी उम्र 26 साल बताई गई है। इससे पहले भी इसके खिलाफ प्रयागराज के अलग अलग थानों में कई गंभीर धाराओं में केस दर्ज हैं।

वाराणसी एटीएस की टीम के मुताबिक अभियुक्त दीपक मंडल और इसका गैंग पाकिस्तान में छपे व भारत-बांग्लादेश बार्डर से सटे पश्चिम बंगाल के मालदा जिले से तस्करी कर भारत के अलग-अलग राज्यों में जाली नोट पहुंचाने का कार्य करने में शामिल रहे हैं।

टीम के मुताबिक बरामद इंडियन फेक करेंसी को बड़ी ही चालाकी से उसे असली नोट दिखने के लिए उस पर वाटर मार्क और आरबीआई की पट्टी लगाकर चलन में लाया जाता था। गिरफ्तार दीपक मंडल पर प्रयागराज के कीडगंज थाने में धारा 3(1) उ.प्र. गिरोहबंद एक्ट व धारा 489ए/489बी तथा थाना शिवकुटी में धारा 420, 489, 489 बी, 489सी के तहत मुकदमा दर्ज हैं। इसके अलावा यह 92/22 में वांछित व इस पर 25 हजार रुपए का इनाम भी घोषित था।

यूपी एटीएस की इस गैंग पर काफी दिनों से नजर थी। शातिर दीपक प्रयागराज के शाहगंज धाना क्षेत्र में बरामद इन जाली नोटों की सप्लाई देने आया था। गैंग के अन्य सदस्यों को भी जल्द गिरफ्तार कर लिए जाने का दावा किया गया है।

spot_img
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img

Most Popular

spot_img

Recent Comments

Ankita Yadav on Kavya Rang : गजल