वाराणसी। रोहनिया थानाक्षेत्र के जगतपुर में दरोगा को गोली मारकर पिस्टल लूटने वाले दो बदमाशों को वाराणसी पुलिस ने सोमवार कि सुबह भलेखा रिंग रोड पर मार गिराया। दोनो बदमाशों कि पहचान बिहार के कुख्यात हत्यारों के रूप में हुई है जो हाल ही में पटना जेल से फरार हुए थे।

इस सम्बन्ध में सीपी ए सतीश गणेश ने बताया कि दरोगा को गोली मारने के मामले में कई टीमें अपराधियों कि धर-पकड़ के लिये लगायी गयी थी। इसी क्रम में सटीक सूचना पर बड़ागांव पुलिस और क्राइम ब्रांच कि टीम ने तीन बदमाशों को भलेखा रिंग रोड पर घेर लिया। इस दौरान दोनों तरफ से फायरिंग हुई जिसमे दो बदमाश घायल हो गये जिन्हे इलाज के लिये अस्पताल ले जाया गया जहां दोनों कि मौत हो गयी।
दोनो कि शिनाख्त बिहार के कुख्यात रजनीश उर्फ़ बउआ सिंह और मनीष निवासी गोलवा थाना मोहद्दीननगर जिला समस्तीपुर बिहार के रूप में है। दोनो सगे भाई हैं और पटना जेल से हाल ही में फरार हुए हैं।